ट्रंप से विवाद के बीच एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हुआ डाउन

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 22:06 ISTएलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) में बुधवार सुबह अमेरिका और यूके समेत कई देशों में बड़ी तकनीकी खराबी आई. Downdetector के अनुसार, 15,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की कि वे ऐप या व…और पढ़ेंयूके और यूएस में लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.हाइलाइट्सअमेरिका में X ऐप बुधवार सुबह करीब 1 घंटे डाउन रहा.Downdetector पर 15,000 से ज्यादा शिकायतें.X की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं.नई दिल्ली.  एलन मस्क की मुसीबतें कम होती नहीं नजर आ रही हैं. एक तरफ तो उनकी लड़ाई सार्वजनिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चल रही है, दूसरी ओर उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर धड़ाधड़ टूट रहे हैं. अब उनकी एक और कंपनी X (जो पहले ट्विटर थी) के डाउन होने की खबरें भी हैं.  उनके स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने बुधवार सुबह अमेरिका और यूके समेत कई देशों में एक बड़ा आउटेज झेला. सुबह करीब 9:52 AM ET पर हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो ऐप खोल पा रहे हैं, न टाइमलाइन देख पा रहे हैं, न ही पोस्ट या डीएम भेज पा रहे हैं.

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, अमेरिका में 15,400 से ज्यादा यूजर्स ने साइट और ऐप से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट दी. यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी यूजर्स ने सेवा बाधित होने की शिकायतें कीं. अधिकांश यूजर्स को टाइमलाइन लोड करने, ट्वीट पोस्ट करने और नोटिफिकेशन एक्सेस करने में दिक्कत आई.

यूजर्स बोले – ‘क्या ये नई नॉर्मल है?’

प्लेटफॉर्म के डाउन होते ही Reddit और Instagram जैसे मंचों पर “#TwitterDown” और “#XNotWorking” जैसे ट्रेंड्स तेजी से वायरल हुए. कई यूजर्स ने कहा कि मस्क के आने के बाद से प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल गड़बड़ियों की संख्या बढ़ी है. कुछ यूजर्स ने मजाक में पूछा, “क्या अब हर बड़ी खबर से पहले X डाउन रहेगा?”

विशेषज्ञों ने उठाया प्लेटफॉर्म की स्थिरता पर सवाल

टेक विशेषज्ञों के मुताबिक, बार-बार होने वाले आउटेज से X की विश्वसनीयता पर असर पड़ सकता है. खासतौर पर तब, जब यह मंच ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक संवाद और पब्लिक कम्युनिकेशन का बड़ा जरिया बन चुका है.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessट्रंप से विवाद के बीच एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हुआ डाउन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -