जंग क्या खाक लड़ेगा अमेरिका! जिनपिंग न दें सामान तो नहीं चलेगी ट्रंप की मिसाइल

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 21:34 IST

US Military Readiness: अमेरिका की केवल इकोनॉमी ही नहीं बल्कि उसका डिफेंस सेक्टर भी बहुत ज्यादा चीन पर निर्भर है. इससे साफ है कि अगर चीन के साथ अमेरिका की जंग छिड़ी तो वो किस हद तैयार है. क्योंकि उसके 78 फीसदी ह…और पढ़ें

अमेरिका की हथियार इंडस्ट्री भी चीन पर बहुत निर्भर है.(Image:PTI)

वाशिंगटन. पिछले कई साल से लगातार दी जा रही चेतावनियों के बावजूद अमेरिका की डिफेंस इंडस्ट्री चीन पर खतरनाक रूप से निर्भर बनी हुई है. चीन वही देश है, जिससे उसे एक दिन जंग में भिड़ना पड़ सकता है. डेटा एनालिटिक्स फर्म गोविनी की एक नई रिपोर्ट अमेरिका की युद्ध की तैयारी की एक गंभीर तस्वीर पेश करती है. ये रिपोर्ट एक सवाल उठाती है कि क्या क्या अमेरिका वास्तव में चीन के साथ जंग कर सकता है, या वह अपने विरोधी की सप्लाई चेन में ही बहुत उलझा हुआ है?

रिपोर्ट से पता चलता है कि चीनी फर्म मिसाइल डिफेंस, परमाणु प्रणाली और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख अमेरिकी रक्षा कार्यक्रमों के लिए लगभग 10 में से एक महत्वपूर्ण घटक की सप्लाई करती हैं. यह इस बात पर रोशनी डालता है कि बीजिंग के उद्योग अमेरिका की मिलिट्री सप्लाई चेन में कितनी गहराई से जुड़े हुए हैं. जिसमें मिसाइल डिफेंस में चीन में बने हिस्सों और चीन के उत्पादन में प्रमुख खनिजों पर विशेष निर्भरता है.

अमेरिकी डिफेंस सेक्टर में चीनी इंडस्ट्री
इस हफ्ते जारी किए गए गोविनी के नेशनल सिक्योरिटी स्कोरकार्ड के मुताबिक 2024 में 9 महत्वपूर्ण सेक्टरों में प्रमुख अमेरिकी डिफेंस प्रोगामों के लिए प्राथमिक ठेकेदारों में चीनी फर्मों की हिस्सेदारी 9.3% थी. इन्हें टियर 1 सप्लायर के रूप में जाना जाता है. इन सेक्टरों में विमानन, समुद्री, कमान और नियंत्रण प्रणाली, परमाणु, मिसाइल रक्षा और अंतरिक्ष शामिल हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चीनी सप्लायर महत्वपूर्ण मिलिट्री सप्लाई चेन में कितनी गहराई से जुड़े हुए हैं. मिसाइल डिफेंस सेक्टर अमेरिका को हमले से बचाने के लिए महत्वपूर्ण है, उसमें सबसे अधिक निर्भरता थी. टियर 1 सप्लायरों में से 11.1 फीसदी चीनी थे. यहां तक कि परमाणु क्षेत्र, जहां सुरक्षा दांव सबसे अधिक हैं, अपने घटकों के लिए 7.8 फीसदी के लिए चीनी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर है. जो किसी भी अन्य विदेशी देश से अधिक है.

‘अमेरिका चीन के साथ युद्ध के लिए तैयार नहीं’
रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि अगर चीन ने कहा कि ‘आज का दिन जंग की शुरुआत का दिन है’ तो अमेरिका उस जंग के लिए तैयार नहीं है, जिसमें उसे हिस्सा लेना पड़ सकता है.’ अमेरिका की चीन पर निर्भरता साफ है, लेकिन चीनी सप्लायरों को पूरी तरह से खत्म करना इतना आसान नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक विशेष चिंता का एक क्षेत्र महत्वपूर्ण खनिज था. इसमें कहा गया है कि जेट से लेकर जहाज और मिसाइल तक सैकड़ों हथियार प्रणालियां एंटीमनी, गैलियम, जर्मेनियम, टंगस्टन और टेल्यूरियम जैसे खनिजों पर निर्भर हैं. चीन इन सामग्रियों के वैश्विक उत्पादन पर हावी है. वास्तव में, गोविनी ने पाया कि इन खनिजों पर चीनी निर्यात प्रतिबंधों से 78 फीसदी अमेरिकी हथियार प्रणालियां प्रभावित हो सकती हैं.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

homeworld

जंग क्या खाक लड़ेगा अमेरिका! जिनपिंग न दें सामान तो नहीं चलेगी ट्रंप की मिसाइल

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-united-states-defense-industrial-base-remains-alarmingly-reliant-on-china-9356538.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -