Last Updated:July 02, 2025, 18:29 ISTरेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियमों में बदलाव किया है. अब सुबह 5 से 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट पिछली रात 9 बजे तक तैयार होगा, जबकि अन्य ट्रेनों का चार्ट ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा.
अब सुबह 2 बजे की ट्रेन के लिए चार्ट पिछली रात 9 बजे तैयार हो जाएगा. हाइलाइट्सरेलवे ने चार्टिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया, नया नियम 2 कैटेगरी में लागू.सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक की ट्रेनों का चार्ट पिछली रात 9 बजे तक बनेगा.अन्य ट्रेनों के लिए चार्ट ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.नई दिल्ली. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चार्टिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब ट्रेन के छूटने से पहले यात्रियों को अपनी सीट की स्थिति जल्दी पता चल सकेगी. रेलवे ने ट्रेनों के पहले रिजर्वेशन चार्ट कब तैयार किए जाएं, इसको लेकर नई समय-सारणी जारी की है.
रेलवे बोर्ड की तरफ से पहले 15 अप्रैल 2025 को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि सुबह 9 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों के चार्ट पिछली रात 9 बजे तक बना लिए जाएं.अब इस नियम की समीक्षा के बाद इसे और स्पष्ट व विस्तृत कर दिया गया है.
इन ट्रेनों के लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछली रात 9 बजे (21:00 बजे) तक तैयार कर लिया जाएगा. इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिन्हें सुबह जल्दी ट्रेन पकड़नी होती है.
दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे (14:00–23:59) और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे (00:00–05:00) तक रवाना होने वाली ट्रेनें:
इन ट्रेनों का पहला चार्ट ट्रेन छूटने से लगभग 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. इससे आखिरी समय तक टिकट बुक करने वालों को भी फायदा मिलेगा और सीट की स्थिति पहले से स्पष्ट हो जाएगी.
दूसरा रिजर्वेशन चार्ट
दूसरे चार्ट के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की तरह ट्रेन छूटने से कुछ घंटे पहले ही बनेगा, जिससे अंतिम समय की बुकिंग और रद्दीकरण को अपडेट किया जा सके.
दूरदराज लोकेशनों पर भी यही नियम लागू होंगे
ये नए निर्देश सिर्फ बड़े स्टेशनों के लिए नहीं हैं, बल्कि छोटे और दूर-दराज के स्टेशनों पर भी यही चार्टिंग समय लागू रहेगा.
रेलवे बोर्ड ने सभी ज़ोनल रेलवे और संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है.सभी संबंधित विभागों को सूचित किया जाएगा कि वे अपने-अपने सिस्टम को इस नई प्रक्रिया के अनुसार अपडेट कर लें.
यात्रियों को समय रहते पता चल जाएगा कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं.
सुबह की ट्रेन के यात्रियों को रात को ही चार्ट मिल जाने से यात्रा की तैयारी आसान हो जाएगी.
आखिरी समय तक टिकट बुकिंग करने वालों को भी स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.
ट्रेन में खाली सीटों की स्थिति पहले से स्पष्ट होने से सीट अपग्रेडेशन और टाट्काल बुकिंग बेहतर हो सकेगी.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसुबह 2 बजे की ट्रेन में सीट पक्की हुई या नहीं शाम 6 बजे चल जाएगा पता
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News