नौकरी खोजने वालों के लिए खास रहा जून, किस सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा जॉब

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 18:34 ISTJob Opportunity : देश के मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे और टीयर-2 शहरों में भी अब रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है क‍ि व्‍हाइट कॉलर जॉब में पिछले साल के मुकाबले इस साल जून महीने में 20 फीसदी…और पढ़ेंछोटे शहरों में इन्‍फ्रा मजबूत होने से नौकरियों के अवसर बढ़े हैं. हाइलाइट्सजून में नौकरियों में 20% की वृद्धि हुई.आईटी सेक्टर ने सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा की.कोयंबटूर में 26% की वृद्धि के साथ सबसे ज्यादा अवसर.नई दिल्‍ली. नौकरियों की तलाश करने वाले युवाओं के लिए जून का महीना काफी अच्‍छा साबित हुआ है. इस दौरान भर्तियों में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 20 फीसदी का उछाल दिखा है. नौकरी खोजने में मदद करने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म फाउंडइट.इन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि जून के महीने में छोटे शहरों में नौकरियों के ज्‍यादा अवसर पैदा हुए हैं. हमेशा की तरह एक बार फिर आईटी सेक्‍टर ने जॉब पैदा करने में अहम भूमिका निभाई है.

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट कॉलर (कार्यालय में बैठकर काम करने वाले) नौकरियों के लिए कुल भर्तियां जून में सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ी है. इसमें मुख्य रूप से दूसरी श्रेणी के शहरों का योगदान रहा है. बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सेक्‍टरवार सबसे ज्‍यादा अवसर आईटी ने पैदा किए हैं. फाउंडइट.इन पर ऑनलाइन नौकरी संबंधी गतिविधियां पोस्ट करने वाले फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर के अनुसार, भारत में दूसरी श्रेणी के शहर देश की रोजगार वृद्धि को गति देने वाले प्रमुख इंजन के रूप में उभर रहे हैं.

घर के करीब मिल रहे अवसर
फाउंडइंट के मुख्य राजस्व एवं वृद्धि अधिकारी (सीआरजीओ) प्रणय काले ने बताया कि दूसरी श्रेणी के शहरों की ओर भर्ती की गति में बदलाव, खासतौर पर आईटी और प्रवेश स्तर की भूमिकाओं में उल्लेखनीय है. नौकरी चाहने वालों के पास अब घर के करीब ही विविध अवसर हैं, जो भारत के समृद्ध और विविध प्रतिभा परिदृश्य को दर्शाता है. इससे नौकरियों के अवसर तो बढ़े ही, उन तक युवाओं की पहुंच भी आसान हो गई है.

इन्‍फ्रा के विकास ने दिलाया मौकारिपोर्ट में कहा गया है कि नियोक्ताओं के लिए छोटे शहर बेहतर बुनियादी ढांचे, निवेश टार्गेट और भौगोलिक रूप से विविधता की वजह से पसंदीदा जगह बनते जा रहे हैं. इन शहरों में पर्यावरण के अनुकूल विकास कने की क्षमता भी ज्‍यादा है. इस साल जून में दिखी तेजी यह हाल के वर्षों में सबसे मजबूत वृद्धि को दर्शाती है, जो भारत के रोजगार परिदृश्य में दूसरी श्रेणी के शहरों के बढ़ते महत्व को रेखांकित करती है. इससे यह भी दिखता है कि अब रोजगार के अवसर देशभर में बढ़ रहे हैं.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessनौकरी खोजने वालों के लिए खास रहा जून, किस सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा जॉब

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -