इन्फोसिस के वॉशरूम में कमोड पर बैठी महिला ने देखा कुछ ऐसा, निकल गई चीख

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 18:46 ISTइंफोसिस बेंगलुरु कैंपस में एक कर्मचारी को महिला सहकर्मी का गुप्त वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के फोन में दो महिला कर्मचारियों के वीडियो पाए गए. पुलिस ने आईटी एक्ट और वोयूरिज्म के तहत केस…और पढ़ेंपुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हाइलाइट्सइंफोसिस के बेंगलुरु कैंपस में महिला कर्मचारी का गुप्त वीडियो बनाए जाने का मामला.आरोपी कर्मचारी स्वप्निल नागेश माली को कंपनी के HR ने पकड़ा.आरोपी के फोन में दो महिला सहकर्मियों के वीडियो मिले

नई दिल्ली. बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित इंफोसिस कैंपस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय पुरुष कर्मचारी को अपनी महिला सहकर्मी का चुपके से वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान स्वप्निल नागेश माली के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के सांगली का निवासी है. घटना के सामने आते ही कंपनी के एचआर कर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना सोमवार सुबह की है, जब एक महिला कर्मचारी वॉशरूम में थी और उसे वहां किसी के मोबाइल कैमरे की हलचल महसूस हुई. महिला ने आरोप लगाया कि माली, जो बगल के क्यूबिकल में था, कमोड पर खड़े होकर उसका वीडियो बना रहा था. महिला ने तुरंत शोर मचाया और बाहर आकर सहकर्मियों को जानकारी दी.

भागने की कोशिश कर रहे माली को कंपनी के एचआर स्टाफ ने तुरंत पकड़ लिया. जब उसका फोन चेक किया गया तो उसमें पीड़िता का वीडियो और एक अन्य महिला का भी गुप्त वीडियो मिला. आरोपी ने वीडियो डिलीट करने की कोशिश की लेकिन एचआर टीम ने सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट ले लिए. इसके बाद पीड़िता ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 77 (वोयूरिज्म) के तहत केस दर्ज कर लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “शिकायत के आधार पर हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच चल रही है.”

घटना के बाद माहौल

इस घटना ने इंफोसिस कैंपस और आईटी सेक्टर के कर्मचारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है. खासकर महिला कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं. हालांकि कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कर्मचारी सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए कदमों पर विचार चल रहा है.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइन्फोसिस के वॉशरूम में कमोड पर बैठी महिला ने देखा कुछ ऐसा, निकल गई चीख

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -