इंडिगो मुंबईकरों के लिए आई खुशखबरी, अब UK के इस शहर के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट, जानें शेड्यूल

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 17:36 ISTIndigo New Flight: इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई करों को बड़ी सौगात दी है. अब मुंबई से मैनचेस्‍टर के बीच सीधी उड़ान भरी जा सकेगी.हाइलाइट्सइंडिगो ने मुंबई वालों को दी नई फ्लाइट की सौगात.अब मुंबई से मैनचेस्‍टर के लिए ऑपरेट होगी डायरेक्‍टर फ्लाइट.सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी यह फ्लाइट.Indigo New Flight: इंडिगो ने मुंबईकरों को न केवल एक नई सौगात दी है, बल्कि एक नया इतिहास भी रच दिया है. दरअसल, एयरलाइंस ने भारत से मैनचेस्टर (यूनाइटेड किंगडम) के बीच अपनी पहली लंबी दूरी की डायरेक्‍टर फ्लाइट शुरू की है. यह कदम इंडिगो को एक ग्‍लोबल एयरलाइन बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. इंडिगो सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) मुंबई-मैनचेस्टर के बीच फ्लाइट ऑपरेट करेगी. यह भारत से मैनचेस्टर के लिए एकमात्र सीधी फ्लाइट सेवा होगी.

इंडिगो के अनुसार, यह नई फ्लाइट भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई और उत्तरी इंग्लैंड के प्रमुख आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र मैनचेस्टर के बीच यात्रा को आसान बनाएगी. यह सर्विस व्यापारियों, पर्यटकों, छात्रों और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. यह फ्लाइट दोनों देशों के बीच आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने में मददगार साबित होगी.

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स के अनुासर, मुंबई और मैनचेस्टर के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करना हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है. यह हमारी यात्रा को एक क्षेत्रीय एयरलाइन से वैश्विक एयरलाइन की ओर ले जाता है. यह फ्लाइट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर प्‍लेन से ऑपरेट होगी, जो नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से लीज पर लिया गया है. इस प्‍लेन में यात्रियों को अधिक आराम और शानदार अनुभव मिलेगा.

उन्‍होंने बताया कि इस फ्लाइट में एयरलाइंस सभी यात्रियों के लिए फ्री मील और ड्रिंक्‍स भी ऑफर कर रही है. ये मील भारत के प्रसिद्ध ब्रांडों द्वारा तैयार किए गए हैं. यह सेवा न केवल भारतीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.

एयरलाइंस के अनुसार, यह फ्लाइट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट से ऑपरेट होगी, जिसमें दो कैटेगरी की सीटें हैं. पहली 56 इंडिगोस्ट्रेच सीटें और दूसरी 282 इकोनॉमी सीटें. सभी सीटों पर मनोरंजन के लिए सीटबैक स्क्रीन दी गई हैं, जिनमें 300 घंटे से अधिक के मूवी और टीवी शो उपलब्ध हैं. इनमें कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और एक्शन जैसे विभिन्न शो शामिल हैं. भारतीय संस्कृति और स्वाद को बढ़ावा देने के लिए इंडिगो ने खास तार पर इस फ्लाइट का मेन्‍यू तैयार किया है.

फ्लाइट संख्यासेक्‍टरप्रस्थानआगमन6E 0031मुंबई से मैनचेस्टरसुबह 4:25 बजेसुबह 10:05 बजे6E 0032मैनचेस्टर से मुंबईदोपहर 12:05 बजेसुबह 1:55 बजेAnoop Kumar MishraAssistant EditorAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ेंAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ेंLocation :Mumbai,Maharashtrahomebusinessइंडिगो मुंबईकरो के लिए आई खुशखबरी, अब UK के इस शहर के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -