शहर में अमानवीयता की हद पार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक को निर्वस्त्र कर चारपाई से उल्टा बांधकर लोहे के पाइप और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Trending Videos
यह मामला सदर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर इलाके का है। प्रतापनगर निवासी शौकिन काठात ने 29 जून को थाने में इसकी रिपोर्ट दी। शौकिन ने बताया कि वह अपनी बहन अनीता और जीजा जितेंद्र साहू के साथ कालू कीर के मकान में रह रहा है। 10 जून को वह घर पर अकेला था, तभी किशनलाल भांबी, सोनू रावत, राजू माली, पिंकी गोस्वामी और कजोड़ नामक व्यक्तियों ने उसे जबरन पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: Barmer News: घर के टैंक में दंपती और दो मासूमों के शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
इन लोगों ने उसे चारपाई से उल्टा बांधकर उसके कपड़े उतारे और लोहे के पाइप व डंडों से बेरहमी से पीटा। बाद में उसे प्रतापनगर के मीणा मोहल्ले में फेंक दिया गया। पीड़ित के अनुसार घटना के बाद वह उपचार के लिए चला गया, जिससे रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सका लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज किया है।
फर्जी शादी गिरोह से जुड़ा है मामला
पुलिस जांच में सामने आया कि मारपीट करने वाले आरोपी फर्जी शादियों का गिरोह चलाते हैं। आरोप है कि ये लोग लड़कियों की फर्जी शादी करवाकर कुछ ही दिनों में उन्हें भगा देते हैं। यही उनका रैकेट है। पीड़ित शौकिन की पत्नी पिंकी ने पहले उससे शादी की, फिर दो और शादियां कीं। इन्हीं विवादों के चलते यह मारपीट की घटना हुई। पिंकी भी इस गिरोह का हिस्सा बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिंकी सहित अन्य तीन की तलाश जारी है। पुलिस पूरे गिरोह की गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network