फरदीन खान के तलाक पर सास ने दिया बयान (Fardeen Khan Natasha Divorce)
मुमताज ने हाल ही में ईटाइम्स से बात की। इस दौरान जब उनसे उनकी बेटी नताशा और दामाद फरदीन खान के तलाक और रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “दोनों कह रहे हैं कि वे अलग हो रहे हैं लेकिन वे अभी भी तलाकशुदा नहीं हैं। मैं फरदीन से बहुत प्यार करती हूं। वह मेरे सामने पैदा हुआ था। वे अभी भी पति-पत्नी ही हैं।”
Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत के बाद पराग त्यागी पर पुलिस को हुआ था शक! करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा
मुमताज ने बताया फरदीन और नताशा हो गए हैं बुड्ढे (Fardeen Khan Wife Natasha)
मुमताज ने आगे कहा, “कुछ भी सीरियस नहीं हुआ है। शायद अब दोनों साथ नहीं रहते। हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं। वे बहुत ओल्ड हो गए हैं। दोनों मेरी बात नहीं सुनते। कभी-कभी लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहते। बहस होती रहती है।”

मुमताज ने बताया फरदीन खान हैं एक अच्छे पिता (Mumtaz React Daughter Natasha and Fardeen Khan Divorce)
मुमताज ने आगे ये भी कहा कि नताशा और फरदीन को तलाक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके बच्चे हैं और उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि फरदीन एक बेहद अच्छे पिता हैं। वह अपने शेड्यूल के अनुसार अपनी शूटिंग के दिन बदलते हैं। वह आज भी मेरी इज्जत करते हैं। मुझे नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं। अगर वे तलाक भी लेते हैं, तो वे अपने बच्चों की वजह से अलग नहीं होंगे।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News