US citizens Deportation Law: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को बड़ा बयान देते हुए कुछ अमेरिकी नागरिकों को देश से बाहर निकालने की वकालत की है. ट्रंप ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं, जैसे कि ‘किसी को बेसबॉल बैट से मारना’, उन्हें अमेरिका से डिपोर्ट किया जाना चाहिए, भले ही वे यहीं पैदा हुए हों.
फ्लोरिडा में एक प्रवासी हिरासत केंद्र के दौरे के दौरान ट्रंप ने कहा, “ये लोग हमारे देश के लिए नए नहीं हैं. ये यहीं के हैं. इनमें से कई यहीं पैदा हुए हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ किया कि उनका इरादा गंभीर अपराध करने वाले नागरिकों को भी देश से निकालने का है. उन्होंने इसे अपनी अगली सरकार का लक्ष्य बताया.
जन्म से नागरिकता पाने वाले को देश से नहीं निकाला जा सकता
अमेरिकी कानून के मुताबिक, जन्म से नागरिकता पाने वाले व्यक्ति को देश से बाहर नहीं निकाला जा सकता, जब तक कि नागरिकता धोखे से न मिली हो. ट्रंप के इस बयान की मानवाधिकार संगठनों और कई कानूनी विशेषज्ञों ने आलोचना की है.
ट्रंप ने किया न्यूयॉर्क शहर का जिक्र
ट्रंप यहीं नहीं रुके. उन्होंने न्यूयॉर्क शहर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, जो हादसे नहीं बल्कि जानबूझकर किए गए अपराध थे. उन्होंने आगे कहा, “अगर हम बाकी सबको भूल भी जाएं तो न्यूयॉर्क में कुछ बहुत बुरी घटनाएं हुई हैं और वे हादसे नहीं थे.”
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान न सिर्फ संविधानिक विवाद खड़ा कर रहा है, बल्कि चुनावी साल में उनके कानून-व्यवस्था के एजेंडे को फिर से चर्चा में ले आया है. इस बयान पर ट्रंप की आलोचना करते हुए मानवाधिकार संगठनों ने इसे असंवैधानिक और खतरनाक विचार बताया है.
अमेरिका से निकाले जाने की धमकी पर एलन मस्क का करारा जवाब, ट्रंप को लेकर कहा – ‘बहुत मन है कि…’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/us-president-donald-trump-mulls-deporting-us-citizens-says-get-them-the-hell-out-donald-trump-administration-next-job-2972430