Last Updated:July 02, 2025, 14:38 IST
Man develops Immunity from Snake poison: कोबरा सांप के काटने से इंसान के जिंदा रहने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाती है, सोचिए एक शख्स उससे भी 100 गुना ज्यादा ज़हरीले ब्लैक मांबा का भी ज़हर सह गया. उसने 700 जहरीले स…और पढ़ें
सांपों के काटने का कोई असर नहीं होता टिम पर.
हाइलाइट्स
- टिम पर नहीं होता सांपों के जहर का असर
- 700 सांपों का जहर भी नहीं बिगाड़ पाया कुछ
- वैज्ञानिकों ने खून से बना लिया एंटी वेनम
जहरीले नागों के विष से बेअसर है इंसान
वैज्ञानिकों ने खून से बना लिया एंटी वेनम
वैज्ञानिकों ने टिम फ्राइड के सिर्फ 40 मिलीलीटर खून से अरबों एंटीबॉडी बना लिए हैं. उन्होंने इन एंटीबॉडीज को चुना और उन चूहों पर इसका टेस्ट किया, जिन्हें दुनिया के 19 सबसे खतरनाक सांपों का जहर दिया गया था. इसके नतीजे आश्चर्यजनक थे. दरअसल टिम के खून से मिली दो खास एंटीबॉडी — LNX-D09 और SNX-B03 को एक और केमिकल वारेस्प्लैडिब के साथ मिलाकर टेस्ट किया गया. इस कॉकटेल ने चूहों को 13 अलग-अलग सांपों के जहर से पूरी तरह बचा लिया, जिनमें कई कोबरा, टाइगर स्नेक और कॉमन टाइपन शामिल थे. वहीं बाकी के 6 सांपों के जहर से भी आंशिक सुरक्षा मिली.
‘नागराज’ का खून बना अमृत
वैज्ञानिकों के मुताबिक दुनिया में कुल 600 से ज्यादा तरह के जहरीले सांप हैं, जिनका जहर और प्रजाति दोनों बहुत अलग-अलग हैं. ऐसे में अब तक एक ऐसा एंटी-वेनम बनाना मुश्किल था जो सभी सांपों के जहर के खिलाफ काम करे, लेकिन इस नए एंटी-वेनम में ने यह काम कर दिखाया. फिलहाल रिसर्च टीम इस नए इलाज ज़हरीले सांपों के शिकार जानवरों पर टेस्ट कर रही है, ताकि इसकी विश्वसनीयता साबित हो सके.
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-man-bitten-by-snake-200-times-develops-super-immunity-against-deadly-most-venomous-snakes-poison-bizarre-news-9355223.html