आईएमएफ फिर देने जा रहा पड़ोसी को मोटा कर्ज, भारत ने क्‍यों नहीं किया विरोध

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 14:32 ISTIMF Loan to Sri Lanka : अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने श्रीलंका को आर्थिक संकट से निकालने के लिए 35 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया है. पड़ोसी देश पर भारती मात्रा में विदेशी कर्ज लदा है, जिससे निपटने के लिए उसे आईए…और पढ़ेंश्रीलंका पर वित्‍तीय संकट बढ़ने की वजह से आईएमएफ मदद कर रहा है. हाइलाइट्सआईएमएफ ने श्रीलंका को 35 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया.भारत ने इस बार आईएमएफ के कर्ज का विरोध नहीं किया.श्रीलंका पर कुल विदेशी कर्ज 83 अरब डॉलर का अनुमान.नई दिल्‍ली. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भारत के पड़ोसी देशों को लगातार कर्ज बांट रहा है. पिछली बार जब पाकिस्‍तान को कर्ज दिया था तो भारत ने इसका तगड़ा और खुलकर विरोध भी किया था. लेकिन, इस बार आईएमएफ ने फिर 3 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज मंजूर किया है. बावजूद इसके भारत ने इसका कोई विरोध नहीं किया. हाल के दिनों में आईएमएफ ने कभी पाकिस्‍तान तो कभी बांग्‍लादेश को कर्ज बांटा और अब श्रीलंका की बारी है. आईएमएफ ने श्रीलंका को 35 करोड़ डॉलर (3 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा) का कर्ज मंजूर किया है.

आईएमएफ ने साल 2023 में श्रीलंका पर आए भीषण आर्थिक संकट के बीच करीब 3 अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी थी. अब आईएमएफ ने श्रीलंका के 2.9 अरब डॉलर के राहत कार्यक्रम की चौथी समीक्षा पूरी कर ली है, जिससे श्रीलंका को चार साल की सुविधा के तहत 35 करोड़ डॉलर की किश्त मिल सकेगी. अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच आईएमएफ ने मार्च, 2023 में श्रीलंका के ‘राजकोषीय और ऋण स्थिरता को बहाल करके व्यापक आर्थिक स्थिरता को बहाल करने के प्रयासों’ के तहत सहायता के लिए लगभग तीन अरब डॉलर की सुविधा को मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें – दादागिरी पर उतरे ट्रंप! भारत को दी धमकी, कहा-रूस से दोस्‍ती तोड़ तो वरना भुगतना पड़ेगा बड़ा खामियाजा

कर्ज से श्रीलंका को क्‍या फायदाआईएमएफ की इस सुविधा ने श्रीलंका को अपने भंडार का निर्माण करके और बाहरी ऋणदाताओं के साथ कर्ज पुनर्गठन पर सफलतापूर्वक बातचीत करके अपनी दिवालिया अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद की है. आईएमएफ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने 48 महीने की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) व्यवस्था के तहत चौथी समीक्षा पूरी कर ली है, जिससे अधिकारियों को 25.4 करोड़ एसडीआर (लगभग 35 करोड़ डॉलर) निकालने की अनुमति मिल गई है.

श्रीलंका को अब तक कितनी मदद
पड़ोसी देश को मिली हालिया मदद के बाद श्रीलंका को अब तक वितरित आईएमएफ वित्तीय सहायता का कुल आंकड़ा 1.27 अरब एसडीआर (लगभग 1.74 अरब डॉलर) हो गया है. यह भारतीय रुपये में करीब 15 हजार करोड़ के आसपास होगा. आईएमएफ के आग्रह पर लागू किए गए सुधारों से आर्थिक कठिनाइयां पैदा हुई हैं, जिसके बारे में उसने कहा कि वृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ये जरूरी थे. श्रीलंका के आर्थिक संकट की वजह से साल 2024 में यहां सरकार बदल गई थी.

श्रीलंका पर कितना कर्ज संकटश्रीलंका पर कुल विदेशी कर्ज का अनुमान साल 2022 तक 83 अरब डॉलर के आसपास था. इस दौरान देश ने करीब 51 अरब डॉलर के कर्ज को डिफॉल्‍ट भी किया था. श्रीलंका के कुल विदेशी कर्ज में करीब 56 फीसदी हिस्‍सेदारी अंतरराष्‍ट्रीय सॉवरेन बॉन्‍डस की है. करीब 26 फीसदी कर्ज तो द्विपक्षीय लेनदारों का है. इसमें भारत का कर्ज भी करीब 1 अरब डॉलर का है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessआईएमएफ फिर देने जा रहा पड़ोसी को मोटा कर्ज, भारत ने क्‍यों नहीं किया विरोध

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -