फरदीन और बेटी नताशा के तलाक पर दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘बहस होती है’

Must Read

Mumtaz on Fardeen-Natasha Divorce:  दिग्गज दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने दिसंबर 2005 में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की थी. उनकी शादी काफी ग्रैंड लेकिन इंटीमेट हुई थी .हालांकि, पिछले कुछ सालों से इस जोड़ी की शादी भी ठीक नहीं चल रही है. 2023 के मिड में रिपोर्ट्स आई थीं कि फरदीन और नताशा एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे थे और सैपरेशन की प्लानिंग कर रहे थे. वहीं एक इंटरव्यू में नताशा की मां और दिग्गज अभिनेत्री  मुमताज ने फरदीन खान और अपनी बेटी के तलाक के बारे में खुलकर बात की है.

क्या फरदीन और नताशा का हो चुका है तलाक?
दरअसल ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने कहा, “वे कह रहे हैं कि वे अलग हो रहे हैं लेकिन वे अभी भी तलाकशुदा नहीं हैं. मैं फरदीन से बहुत प्यार करती हूं. वह मेरे सामने पैदा हुआ था. वे अभी भी पति-पत्नी हैं.” फरदीन और अपनी बेटी नताशा की शादी में अनबन को लेकर बात करते हुए मुमताज ने कहा, “कुछ भी सीरियस नहीं हुआ है. शायद अब वे साथ नहीं रहते. हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं. वे बहुत ओल्ड हो गए हैं. वे मेरी बात नहीं सुनते. कभी-कभी लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहते. बहस होती रहती है.”

‘नताशा और फरदीन बच्चों की वजह से अलग नहीं होंगे’
मुमताज ने आगे कहा, “नताशा और फरदीन को तलाक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके बच्चे हैं. और मैंने देखा है कि फरदीन एक अच्छे पिता हैं. वह अपने शेड्यूल के अनुसार अपनी शूटिंग के दिन बदलते हैं. वह आज भी मेरा सम्मान करते हैं. मुझे नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं. अगर वे तलाक भी लेते हैं, तो वे अपने बच्चों की वजह से अलग नहीं होंगे.”

 

फरदीन और नताशा के हैं दो बच्चे
कथित तौर पर, नताशा ने 2011 में IVF के ज़रिए जुड़वा बच्चों के मिसकैरेज का सामना किया था.बाद में इस जोड़े ने 2013 में अपनी बेटी डायनी इसाबेला और 2017 में अपने बेटे अज़ारियस का वेलकम किया. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी तलाक की पुष्टि करते हुए कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की है. लेकिन न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि फरदीन अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं और नताशा बच्चों के साथ लंदन में रहती हैं.

बता दें कि फरदीन, ने अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से लंबा ब्रेक लिया था, उन्हें आखिरी बार हाउसफुल 5 में देखा गया था.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -