पाक नागरिक रिजवान अशरफ अलवर से गंगानगर जेल में शिफ्ट, BJP नेत्री नुपुर शर्मा की हत्या के लिए बॉर्डर पार आया था | Pak citizen Rizwan Ashraf shifted from Alwar to Ganganagar jail

Must Read

इस वजह से इसे अलवर से यहां लाया गया है। तीन साल पहले इस आरोपी को बॉर्डर क्रॉस करते हुए बीएसएफ ने पकड़ा था। तब भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसने पर उसके खिलाफ हिन्दुमलकोट पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस आरोपी से जांच एजेसिंयों ने लंबी पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। इसके खिलाफ अदालत में ट्रायल शुरू हो चुका है, ऐसे में मंगलवार को अलवर से यहां शिफ्ट किया गया है। भाजपा नेत्री शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी की थी। तब बीएसएफ ने किया था काबू इस पाक नागरिक को तीन साल पहले 16 जुलाई 2020 की देर रात बीएसएफ जवानों ने श्रीगंगानगर जिले से लगे हिन्दुमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा में घुसते हुए पकड़ा था। बीएफएफ जवानों ने इस आरोपी के कब्जे से एक 11 इंच और एक छोटा चाकू बरामद किया था। इसके बैग की तलाशी में भारत के नक्शे, धार्मिक किताबें, कपड़े और खाने की चीजें भी मिली थी। खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में घुसपैठिए रिजवान अशरफ ने बताया था कि वह भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से यहां आया था। भारत में घुसने के लिए लिया गूगल मैप का सहारा मंसूबे को पूरा करने के लिए अशरफ ने गूगल मैप का सहारा लिया था। वह पहले अपने घर मंडी बहाऊद्दीन से लाहौर के रास्ते भारत में घुसना चाहता था, लेकिन लाहौर से घुसपैठ करने में वह कामयाब नहीं हो पाया। जिसके बाद यह साहिवाल होते हुए जिले की हिंदूमलकोट सीमा पार कर भारत में घुसना चाह रहा था। यह वीडियो भी देखें प्लान के मुताबिक पाक घुसपैठिया रिजवान भारत में प्रवेश कर श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाने वाला था। अजमेर दरगाह पर चद्दर चढ़ाने के बाद नुपुर शर्मा की हत्या करने की योजना थी। जांच एजेसिंयों की जांच में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान नागरिक रिजवान ने मंडी बहाऊद्दीन स्थित एक मदरसे से आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की है। वह उर्दू के साथ-साथ पंजाबी और हिंदी भाषा भी अच्छी तरह से बोल लेता है।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -