पापा बोनी कपूर की श्रीदेवी से दूसरी शादी का अंशुला कपूर का ऐसा हो गया था हाल

Must Read

Anshula Kapoor On Boney Kapoor Second Marriage: बोनी कपूर और श्रीदेवी बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक थे. जब बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की थी तो वो पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. अपनी पहली पत्नी मोना और दोनों बच्चों को छोड़कर बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ घर बसाया था. मोना से 1996 में तलाक के बाद बोनी कपूर ने सीक्रेटली श्रीदेवी से शादी की थी. मोना शौरी और बोनी कपूर के दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. अंशुला अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम बात करना पसंद करती हैं मगर इस बार उन्होंने पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी की दूसरी शादी के बारे में बात की है.

अंशुला ने नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में बचपन में गुजरीं मुश्किल दौर के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘स्कूल में वापस जाने पर, निश्चित रूप से चीजें बदल गईं. आपको ये ध्यान में रखना होगा कि हमारे माता-पिता 1990 के दशक में अलग हो गए थे. 90 के दशक में इंडिया एक क्लोज्ड इकोनॉमी थी, और साथ ही, हम ट्रेडिशन में रूटेड थे. हमारे ट्रेडिशन में एक शादी, एकफैमिली, जीवन भर चलने की बात करते हैं. तलाक अनसुना था, और बहुत ही असामान्य था. मुंबई जैसे शहर में भी सेपरेशन और भी असामान्य था. जब हमारे माता-पिता अलग हुए, तो लोगों को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि किसी के कैरेक्टर में कुछ भी गलत नहीं है. लोगों के दिमाग में यह बात घुसना बहुत मुश्किल हो गया.’

बच्चों को घर नहीं भेजते थे लोग
अंशुला ने आगे कहा- ‘मैं फर्स्ट क्लास में थी और हुआ ये कि कुछ फैमिली थीं जो नहीं चाहती थीं कि वो हमारी लाइफ से जुड़ें. वो नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे हमारे घर पर आए और किली भी तरह का हिस्सा बनें. 90 के दशक में, आप स्कूल के बाद किसी बच्चे के घर जाते थे, है न? मुझे याद है कि मेरे क्लासमेट के व्यवहार में और उनके परिवारों के व्यवहार में मेरे लिए बहुत बड़ा बदलाव आया था. स्कूल में रहना बहुत ही इमोशनल और उलझन भरा समय था.’

पब्लिक हो गया था सब
अंशुला ने कहा- ‘पापा ने जिस साथी को चुना, दुर्भाग्य से या सौभाग्य से, यह बहुत पब्लिक हो गया, क्योंकि वो दोनों ही पब्लिक फिगर थे. अगर वे इतने पब्लिक नहीं होते, तो हमारे लिए इससे निपटना आसान होता.’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -