कोरोना वैक्सीन की वजह से लोगों को आ रहा है हार्ट अटैक? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब

Must Read

ICMR AIIMS Covid Study: कोविड-19 वैक्सीन और अचानक हो रही मौतों को लेकर जो डर और सवाल थे, अब उन पर जवाब मिल गया है. ICMR और AIIMS की नई स्टडी में साफ कहा गया है कि भारत में वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन मौतों की वजह वैक्सीन नहीं, बल्कि पहले से मौजूद बीमारियां, खराब जीवनशैली और शरीर की बनावट (आनुवांशिक कारण) हैं. यानी अगर किसी को दिल की बीमारी, शुगर या हाई ब्लड प्रेशर पहले से है और इलाज सही नहीं हुआ तो मौत का खतरा बढ़ सकता है. इसका वैक्सीन से कोई लेना-देना नहीं है. स्टडी से ये भी साफ हुआ है कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित है और लोगों को इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं है.
स्टडी से क्या चला पता?
स्टडी में पता चला है कि वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. ज्यादातर मामलों में मौत की वजह पहले से मौजूद बीमारियां, आनुवांशिक कारण और अस्वस्थ जीवनशैली रही. साथ ही वैक्सीन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभाव बेहद दुर्लभ हैं. विशेष रूप से 18 से 45 वर्ष के युवाओं में अचानक हुई मौतों की जांच के लिए दो अहम रिसर्च स्टडीज की गई हैं.
इन वैज्ञानिक अध्ययनों में पाया गया है कि ऐसी मौतों के पीछे वैक्सीनेशन नहीं, बल्कि हार्ट अटैक, खराब जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियां और आनुवांशिक कारण जिम्मेदार हैं. ICMR की यह स्टडी मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 19 राज्यों के 47 बड़े अस्पतालों में की गई. इसमें उन लोगों के मामले देखे गए जो पूरी तरह स्वस्थ दिखते थे, लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि इन मौतों और कोविड वैक्सीन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया.
AIIMS-ICMR का संयुक्त अध्ययन भी जारी
AIIMS दिल्ली और ICMR का दूसरा अध्ययन अभी जारी है. इस स्टडी का उद्देश्य अचानक मौतों के कारणों को गहराई से समझना है. शुरुआती निष्कर्षों में सामने आया है कि हार्ट अटैक (मायोकार्डियल इन्फार्क्शन) सबसे आम वजह है. कई मामलों में आनुवांशिक कारण भी पाए गए हैं. अब तक के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि पिछले वर्षों की तुलना में अचानक मौतों की संख्या में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, सबसे पहले घाना और आखिर में करेंगे नामीबिया का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -