चेहरे के बाल हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट कितना सेफ? जानें क्या हो सकते हैं इसके नुकसान

Must Read

आजकल हर कोई स्मूथ और साफ स्किन चाहता है खासकर जब बात चेहरे की हो. चेहरे पर अनचाहे बाल होना न सिर्फ आत्मविश्वास कम करता है बल्कि कई बार मेकअप और स्किन केयर रूटीन में भी बाधा बन जाता है. वैक्सिंग, थ्रेडिंग या रेजर का उपयोग करके हेयर रिमूव करना ज्यादा लंबे समय तक के लिए नहीं होता है. इसके अलावा यह काफी दर्दनाक भी होता है. वहीं इससे स्किन पर रैशेज या कट्स लगने का खतरा भी रहता है.

इस वजह से आजकल ज्यादातर महिलाएं लेजर ट्रीटमेंट को अपना रही हैं. यह एक ऐसी तकनीक है जो अनचाहे बालों को जड़ से हटाकर लंबे समय तक राहत देती है. लेजर ट्रीटमेंट के बाद महिलाओं को बार-बार पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.

आजकल लेजर ट्रीटमेंट खासकर महिलाओं में पॉपुलर तो हुआ है, लेकिन उसके साथ ही यह एक सवाल खड़ा करता है कि चेहरे जैसे सेंसिटिव हिस्से पर लेजर ट्रीटमेंट करवाना क्या वाकई में सुरक्षित है या इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. उसके अलावा यह सवाल भी उठता है कि यह हर किसी टोन या हेयर टाइप पर एक जैसा असर करता है या नहीं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि चेहरे के बालों के लिए लेजर ट्रीटमेंट कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे और नुकसान है. साथ ही से करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

चेहरे पर कैसे काम करता है लेजर हेयर रिमूवल

लेजर ट्रीटमेंट में एक खास तरह की लेजर लाइट होती है जो बालों में मौजूद पिगमेंट को टारगेट करती है. इसके साथ ही यह बालों की जड़ों तक पहुंचती है और उन्हें गर्म करके डैमेज करती है. जिससे आगे उन बालों के उगने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है या लगभग रुक जाती है.

चेहरे पर लेजर ट्रीटमेंट करवाना कितना दर्दनाक 

चेहरे पर लेजर ट्रीटमेंट पूरी तरह पेन लेस नहीं होता है. लेकिन इसकी तुलना वैक्सीन से करें तो यह काफी कम दर्द देता है. लेजर ट्रीटमेंट कराने के समय अक्सर रबर बैंड के चटक जैसी हल्की चुभन होती है. खासकर अपर लिप और चिन जैसे सेंसिटिव एरिया में. हालांकि कुछ क्लिनिक में एडवांस कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है जो ट्रीटमेंट के दौरान स्किन को ठंडक देता है और जलन को कम करता है.

 क्या वाकई लेजर ट्रीटमेंट चेहरे के लिए सुरक्षित है

चेहरे पर लेजर ट्रीटमेंट सेफ माना जाता है खासकर तब जब यह किसी क्वालिफाइड और एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल से कराया गया हो. साथ ही इसमें अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का उपयोग किया गया हो. दरअसल चेहरा शरीर का सबसे नाजुक और एक्सपोज्ड हिस्सा होता है. इसीलिए यहां की स्किन पर गलत या अनप्रोफेशनल ट्रीटमेंट से नुकसान हो सकता है. लेकिन जब आप एक क्वालिफाइड क्लिनिक से ट्रीटमेंट लेते हैं. साथ ही ट्रीटमेंट से पहले और बाद की सावधानियों का पालन करते हैं तो यह प्रक्रिया न सिर्फ सेफ होती है बल्कि असरदार भी साबित होती है.

लेजर ट्रीटमेंट से पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए

अगर आप भी लेजर ट्रीटमेंट कराने जा रही हैं तो ट्रीटमेंट से कुछ दिन पहले ही आप धूप में निकलने से बचें. इसके अलावा ट्रीटमेंट वाले दिन स्किन पर कोई मेकअप या हार्श स्किन केयर प्रोडक्ट का उपयोग न करें. वहीं आपके थैरेपिस्ट ने ट्रीटमेंट को लेकर आपको जो सलाह दी है उसका सही से पालन करें तभी आपका ट्रीटमेंट प्रभावी हो सकता है.

क्या है लेजर हेयर रिमूवल के नुकसान

वैसे तो लेजर ट्रीटमेंट काफी सेफ माना जाता है लेकिन फिर भी इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं. जैसे ट्रीटमेंट के बाद आपके चेहरे पर हल्की सी सूजन या जलन हो सकती है. इसके अलावा स्किन पर पिगमेंटेशन या हल्के दाग भी हो सकते हैं. वहीं अगर आपके चेहरे पर एक्टिव एक्ने है तो इस ट्रीटमेंट को लेकर आपको और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

क्या लेजर ट्रीटमेंट सभी के लिए सही है

आमतौर पर लेजर ट्रीटमेंट सभी के लिए सही माना जाता है. हालांकि गर्भवती महिलाओं या स्किन इन्फेक्शन से जूझ रहे लोगों को लेजर ट्रीटमेंट कराने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे उनके चेहरे पर साइड इफेक्ट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- लो ब्लड प्रेशर से कैसे हो सकती है एक झटके में मौत? शेफाली जरीवाला मामले में भी यही था कारण

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -