Priyank Kharge Remarks Row: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे के बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ से बीजेपी विधायक और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि संघ सिर्फ संगठन नहीं भारत की आत्मा है. उसे मिटाना मतलब भारत की चेतना को मिटाना है. जो लोग संघ को खत्म करने की बात करते हैं वे देश के खिलाफ काम कर रहे हैं.
प्रियांक खरगे के बयान को बताया राष्ट्रविरोधी सोचउन्होंने कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे के बयान को राष्ट्रविरोधी सोच बताया और कहा कि यह वही सोच है जो सदियों से भारत की संस्कृति को मिटाने का काम करती आई है. उन्होंने आगे कहा कि संघ रहेगा भारत बनेगा, यह सिर्फ नारा नहीं करोड़ों देशभक्तों का संकल्प है.
बीजेपी विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा संगठन है. उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि संघ की 61,000 से अधिक शाखाएं रोज चलती हैं. 1 करोड़ से ज्यादा स्वयंसेवक इसमें सक्रिय हैं और संघ 40 देशों में भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है. डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि चाहे 1947 में देश का बंटवारा हो या 1962 में चीन युद्ध, संघ के स्वयंसेवकों ने हमेशा आगे बढ़कर सेवा की. उन्होंने ये भी कहा कि आपातकाल के समय हजारों संघ कार्यकर्ताओं ने जेल जाकर लोकतंत्र की रक्षा की.
‘क्या कांग्रेस अब संघ की सेवा भावना से डरने लगी है?’बीजेपी नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अब संघ की सेवा भावना से डरने लगी है? क्या यह वंशवाद की राजनीति की असहायता का संकेत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि संघ मिटेगा नहीं, यह संकल्प है. संघ बढ़ेगा तो भारत और मजबूत होगा. हाल ही में कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने एक सार्वजनिक मंच से RSS पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. इसके बाद से बीजेपी नेताओं और संघ समर्थकों में नाराजगी है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस बयान से पैदा हुए विवाद पर क्या रुख अपनाती है, लेकिन फिलहाल डॉ. राजेश्वर सिंह के तीखे तेवरों ने राजनीति को गरमा दिया है.
ये भी पढ़ें:
जिन आतंकियों ने लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा के रूट पर लगाया था बम, पुलिस ने 14 साल बाद किया गिरफ्तार
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS