भारत की ताकत देख ले पाकिस्तान ! जयशंकर ने कैसे मुनीर के ‘हलाल’ डिप्लोमेसी को किया ध्वस्त?

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 09:13 IST

Quad Statement on Pahalgam Terror Attack: क्वाड बैठक में एस जयशंकर ने पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई. क्वाड ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और संयुक्त बयान में पहलगाम अटैक की निंदा की.

क्वाड की बैठक से पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश.

हाइलाइट्स

  • क्वाड ने पहलगाम अटैक की निंदा की.
  • एस जयशंकर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी.
  • क्वाड ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया.
Quad Meeting: पहलगाम अटैक कर पाकिस्तान खुश था. उसे लगा कि वह बच जाएगा. उसके आतंकी मौज काटते रहेंगे. मगर नए भारत की ताकत को समझने में उसने भूल कर दी. उसने बालाकोट एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से सबक नहीं ली. नतीजा उसने पहलगाम अटैक करवा कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया. ऑपरेशन सिंदूर से खौफजदा पाक फिर जाकर अमेरिका की गोद में बैठक गया. मुल्ला आसिम मुनीर तो ट्रंप के घर जाकर डिनर डिप्लोमेसी कर आए. मगर अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक झटके में पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर के हलाल वाले लंच डिप्लोमेसी को ध्वस्त कर दिया है. वह भी अमेरिका की धरती से. जी हां, क्वाड देशों ने पहलगाम अटैक पर संयुक्त बयान जारी कर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है.

दरअसल, वॉशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में जयशंकर गए हैं. क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया हैं. विदेश मंत्रियों की बैठक में क्वाड ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया. क्वाड ने संयुक्त बयान में पहलगाम अटैक की निंदा की और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की हुंकार भरी. यह सब ऐसे वक्त में हुआ, जब कुछ दिन पहले ही आसिम मुनीर अमेरिका गए थे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किया था. उनके लंच में सभी हलाल वाले आइटम थे. आसिम मुनीर को लगा कि अमेरिका उनका माई-बाप हो गया है. वह भारत का साथ नहीं देगा. मगर जयशंकर की मौजूदगी ने सारा गेम पलट दिया. क्वाड बैठक में एक संयुक्त बयान पर सहमति बनी और इसमें पहलगाम अटैक को प्राथमिकता दी गई.

सबसे पहले जानते हैं कि क्वाड के संयुक्त बयान में क्या कहा गया.

क्वाड सभी प्रकार के आतंकवाद, हिंसा और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं. इसमें सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है. हम आतंकवाद से निपटने में अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हैं. हम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सबसे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उस अटैक में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी.जबकि कई अन्य घायल हुए. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की हार्दिक कामना करते हैं. हम इस निंदनीय आतंकी कृत्य के अपराधियों, आयोजकों और वित्तपोषकों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने की मांग करते हैं और सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से आग्रह करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार इस संबंध में सभी प्रासंगिक अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करें.

पाक ने देख ली भारत की ताकत

क्वाड के संयुक्त बयान में पहलगाम अटैक की निंदा और आतंकियों को सजा देने की बात कहना अपने आप में पाक को कड़ा संदेश है. इस बात से पाकिस्तान अब भारत की तातक को समझ सकता है. उसे एहसास हो गया होगा कि भारत की ताकत दुनिया में क्या है.  क्वाड में हुई विदेश मंत्रियों की बैठक में पहलगाम का जिक्र करवा कर और आतंकियों को सजा दिलवाने की बात करवा कर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान की ‘लंच डिप्लोमेसी’ को करारा जवाब दिया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी. इस दौरान लंच में मुनीर को हलाल खाना परोसा गया था.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before OXBIG NEWS NETWORK (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before OXBIG NEWS NETWORK (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

homeworld

भारत की ताकत देख ले पाक! जयशंकर ने मुनीर के ‘हलाल’ डिप्लोमेसी को किया ध्वस्त

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-quad-meeting-joint-statement-on-pahalgam-terror-attack-how-s-jaishankar-destroy-asim-munir-halal-diplomacy-in-usa-9353993.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -