Maa Box Office Collection Day 5: मंगलवार टेस्ट में फेल हुई काजोल की ‘मां’, पांचवें दिन लुढ़का कलेक्शन | Maa Box Office Collection Day 5 kajol ronit roy film Falling Down on weekdays tuesday earn

Must Read

फिल्म मां का पांचवें दिन का कलेक्शन आया सामने (Maa Box Office Collection Day 5)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म मां ने अपनी ओपनिंग पर 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 6 करोड़ की कमाई कर डाली। तीसरे दिन रविवार को कलेक्शन उछला और 7 करोड़ रुपये फिल्म ने कमा लिए। वहीं, सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई और चौथे दिन फिल्म 2.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई। पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म की कमाई बेहद कम हुई है। फिल्म ने 1 जुलाई को 2.85 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 23.00 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें

शेफाली जरीवाला का एक्स हसबैंड के साथ कैसा था व्यवहार? बोले- जब भी मिलती थी तो…

मां की रफ्तार हुई वीकडेज पर कम (Kajol Film Maa Total Collection)

काजोल को इस फिल्म में एक मां के रूप में दिखाया गया है जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए काली का रूप लेती हैं। उनका यह अवतार ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। इस रोल में उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था। फैंस सोशल मीडिया पर काजोल की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, इसके बावजूद फिल्म की कमाई बेहद कम होती जा रही हैं। फिल्म 5 दिन में 50 करोड़ के क्लब में एंट्री भी नहीं मार पाई है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 14.65 करोड़ रुपये
Day 26 करोड़ रुपये
Day 37 करोड़ रुपये
Day 42.5  करोड़ रुपये
Day 5 2.85  करोड़ रुपये
Total23.00 करोड़ रुपये

फिल्म मां कर सकती है दूसरे वीकेंड कमाल (Maa Budget)

फिल्म मां का बजट 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। इस हिसाब से इसका कनेक्शन काफी सुस्त रहा है, लेकिन एक बार बता दें, सिनेमाघरों में जिन फिल्मों से इसका मुकाबला है, उनके सामने काजोल की फिल्म मजबूती से टिकी हुई नजर आ रही है। फिल्म दूसरे वीकेंड का इंतजार कर रही हैं। वीकेंड आते-आते संभव है कि इसका कलेक्शन फिर रफ्तार पकड़ सकता है।

Maa Box Office Collection Day 5

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -