राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को भारी वर्षा हुई। अलवर व धौलपुर में अति भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए। धौलपुर में 158 एमएम बारिश हुई। भरतपुर में तो भारी बारिश के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के जनसुनवाई केंद्र में ही पानी भर गया।
Trending Videos
वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से 7 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। दक्षिणी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी इस दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: दो घंटे तक धौलपुर में हुई मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में पारा गिरा; जानें मौसम का ताजा हाल
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद तथा उदयपुर में अति भारी वर्षा और अजमेर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके अलावा मानसून ट्रफ भी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़कर राजस्थान के नजदीक पहुंच गया है। इन सभी सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले 3-4 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network