Last Updated:July 02, 2025, 06:25 IST
One Big Beautiful Bill: डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी वन बिग ब्यूटिफुल बिल अमेरिकी सीनेट से पास हो गया. जेडी वेंस के निर्णायक वोट ने इसे मंजूरी दिलाई. अब यह विधेयक प्रतिनिधि सभा में जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटिफुल बिल सीनेट से पास हुआ.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटिफुल बिल सीनेट से पास हुआ.
- जेडी वेंस के निर्णायक वोट ने बिल को मंजूरी दिलाई.
- अब विधेयक प्रतिनिधि सभा में जाएगा.
दरअसल, विन बिग ब्यूटिफुल बिल को ‘कर छूट और खर्च कटौती’ विधेयक के नाम से भी जानते हैं. रिपब्लिकन सदस्यों ने मंगलवार को अपने तीन साथी सीनेटर और डेमोक्रेट सांसदों के कड़े विरोध के बीच ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ को पारित कराने में सफलता हासिल की. इस बिल के पक्ष और विरोध में 50-50 वोट पड़े थे. तभी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना वोट देकर इस बिल को पास कराने में अहम भूमिका निभाई. विधेयक का विरोध करने वाले तीन रिपब्लिकन सांसदों में थॉम थिलिस, सुजैन कॉलिन्स और केंटकी रैंड पॉल शामिल थे.
डोनाल्ड ट्रंप के महत्वाकांक्षी बिल पर सीनेट में सोमवार को देर रात तक तीखी बहस चली. हंगामेदार सत्र के दौरान रिपब्लिकन सांसद जहां इस विधेयक के लिए समर्थन जुटाते नजर आए. वहीं, विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य इसे गिराने के लिए पेश संशोधनों को पारित कराने का प्रयास करते रहे. साउथ डकोटा से रिपब्लिकन सीनेटर जॉन थून अपनी पार्टी के उन सदस्यों के बीच समझौता कराने के लिए प्रयास करते दिखे, जो इस बात को लेकर चिंतित थे कि ‘मेडिकेड’ में प्रस्तावित कटौती से लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा से वंचित हो जाएंगे. वहीं, कुछ (सदस्यों) का मानना था कि बढ़ते राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए करों में और अधिक कटौती किए जाने की जरूरत है.
अब यह विधेयक वापस प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों पर नियंत्रण रखने वाले रिपब्लिकनों के लिए अब अगली चुनौती प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक को पारित कराना है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वहां भी यह बिल पास हो जाएगा. 940 पन्नों का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ ट्रंप के सबसे महत्वाकांक्षी विधेयकों में से एक है. रिपब्लिकन सांसद राष्ट्रपति ट्रंप की छुट्टियों की समय सीमा यानी शुक्रवार से पहले इसे मंजूरी दिलाना चाहते हैं.
यह वही विधेयक है, जिसके कारण डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल चुकी है. यह बिल दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका था. ट्रंप जहां हर हाल में इसे पास कराना चाहते हैं और कानून की शक्ल देना चाहते हैं, जबकि मस्क इसके खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. एलन मस्क को लगता है कि यह बिल बेकार है. आशंका यह जताई जा रही है कि इस बिल के नियम बनने से ट्रंप की कंपनियों को नुकसान होगा. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यह (विधेयक) “शायद अपनी तरह का सबसे महान और सबसे महत्वपूर्ण विधेयक है. (एजेंसी इनपुट)

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before OXBIG NEWS NETWORK (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before OXBIG NEWS NETWORK (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News