बॉबी डार्लिंग से तो हर कोई वाकिफ है. इन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया और लोगों को अपनी एक्टिंग से खूब एंटरटेन किया. बॉवी डार्लिंग को ट्रांस एक्ट्रेस के तौर हर बॉलीवुड में खूब पचान मिली.हाल ही में बॉबी डार्लिंग ने ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, उन्होंने कहा कि एक्स क्रिकेटर के संग वन नाइट स्टैंड किया है. जी हां, अपने इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने क्रिकेटर के नाम का खुलासा भी किया. सोशल मीडिया पर उनका ये इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बॉबी ने ये खुलासा Bollywood Thikana को दिए इंटरव्यू में किया था.
उन्होंने जिस एक्स इंडियन क्रिकेटर का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि मुनाफ पटेल थे.बॉबी ने इंटरव्यू में कहा कि उस वक्त हम दोस्त थे और एक क्लब के अंदर मिले थे. साथ में क्लबिंग और पार्टी की. उस दौरान लोगों ने हमें साथ देखा और किसी के मुंह से ऐसा निकल गया कि मुनाफ पटेल के संग मैंने पार्टी की और मैं उनसे मिली थी.
लोगों ने शायद उस दौरान इसका काफी गलत मतलब निकाला होगा. बॉबी ने इंटरव्यू में कहा कि उस दौरान उनकी इमेज फ्लर्टीशियस नेचर की थी. उन्होंने कहा कि मैं ये कभी नहीं बोलूंगी कि रिलेशनशिप था, लेकिन थोड़ा अटैचमेंट मेरी तरफ से हो गया था. लोग जब आपस में मिलते हैं तो पहले अटैचमेंट होती है और फिर प्यार हो जाता है.
प्यार था लेकिन उसको क्या बोल सकती हूं, शायद ‘वन नाइट स्टैंड’. हालांकि, बॉबी के इस इंटरव्यू पर मुनाफ पटेल ने किसी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. बॉबी डार्लिंग ने कहा कि मैंने इस बारे में मीडिया में बोल दिया था, इसलिए रिश्ता टूटा. मुनाफ ने बॉबी से कहा कि मेरी बहुत बदनामी होगी, सारे क्रिकेटर्स क्या बोलेंगे.
ये भी पढ़ें:-तारक मेहता की इस एक्ट्रेस संग बॉयफ्रेंड ने पहली डेट पर की फिजिकल होने की कोशिश, हो गई थी ऐसी हालत
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News