राजस्थान के कोटा जिले की चंबल नदी में तीन दिन पहले युवक के कूदने के मामले में सोमवार को नगर निगम के गोताखोरो ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। युवक का शव घटनास्थल से 700 मीटर दूर मिला है। इसके पहले निगम गोताखोर की टीम नदी में 15 किमी तक सर्च अभियान चला चुकी। युवक की पहचान दोस्तपुरा निवासी देवनारायण गुर्जर के रूप में हुई है।
Trending Videos
एसआई नन्दसिंह ने बताया कि युवक के पिता रामदयाल ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उनका बेटा देवनारायण सेकंड ईयर में पढ़ाई करता है। जो कि शराब पीने का आदि है। उन्होंने बताया कि बेटे को कई बार समझाया गया कि वो शराब न पीये लेकिन वो नहीं माना और शनिवार को समझाइश के बाद घर से निकल गया। जिसको कई जगहों पर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। देवनारायण के दोस्तों से भी उसके बारे में जानकार ली गई। तो सामने आया कि देवनारायण दोस्त की बाइक लेकर चंबल नदी की पुलिया की तरफ गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी युवक के चंबल नदी की पुलिया से नीचे कूदने की सूचना सामने आई थी। जिसकी तलाशी के लिए निगम के गोताखोरो को सर्चिंग पर लगाया गया था।
पढ़ें: शेरसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, माउंट आबू में घेराबंदी करके पकड़ा
वहीं निगम गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि कुन्हाड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते पर किसी युवक के पुलिया से नीचे कूदने की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद युवक की तलाश नदी में शुरू कर दी। उस समय कोटा बैराज के गेट खुले होने से पानी का बहाव भी तेज था। दो दिनों तक टीम ने बोट की सहायता से के-पाटन से रंगपुर तक मोटर बोट से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा था। सोमवार को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया है।
नदी में कूदने से पहले युवक ने बनाया वीडियो
युवक देवनारायण द्वारा नदी में कूदने से पहले से एक वीडियो भी बनाया गया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो पहले अपना नाम और पता बता रहा है। जिसके वो ये भी कह रहा है कि घरवालों से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा है। युवक ने कहा ‘मैं बहुत परेशान हूं, मेरा जीना हराम कर रखा है’। नयापुरा पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network