Air India: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में 275 लोगों की जान चली गई, उसके कुछ समय बाद AISATS के दफ्तर में हुई पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. यह पार्टी ऐसे समय में हुई जब एयर इंडिया और टाटा समूह गुजरात हादसे पर शोक जता रहे थे. ऐसे में इस आयोजन को असंवेदनशील और अमानवीय बताया गया.
इस वीडियो के वायरल होते ही टाटा समूह और AISATS ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और चार सीनियर अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इनमें कंपनी के COO (मुख्य परिचालन अधिकारी) और दो सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शामिल हैं.
क्या था पूरा विवाद?
Air India SATS Airport Services Pvt. Ltd. (AISATS) एक संयुक्त शाखा है, जो टाटा समूह और SATS Ltd. (सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज) के बीच अनुबंधित है. यह भारत में एयरलाइंस के ग्राउंड हैंडलिंग, कैटरिंग और अन्य यात्रियों से जुड़ी सेवाएं मुहैया करती है. AI 171 विमान हादसे के कुछ ही दिन बाद AISATS के ऑफिस में हुई यह पार्टी कर्मचारियों की संवेदनशीलता पर सवाल उठाती है. यह विशेष रूप से तब और भी गंभीर बन जाती है, जब पूरी इंडस्ट्री शोक में हो और कंपनी को खुद ही प्रभावित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करनी चाहिए.
टाटा और AISATS का आधिकारिक बयान
AISATS की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा कि AISATS में हम AI 171 के दुखद नुकसान से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं और हाल ही में एक आंतरिक वीडियो में दिखाई गए फैसले में चूक पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं. यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. बता दें कि अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश में कुल 275 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में सिर्फ 1 व्यक्ति की जान बच पाई थी. इसके बाद एयर इंडिया ने हर मृत व्यक्ति को 1 करोड़ देने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: ‘मेरे पिता कहते थे कि मैं CJI बनूंगा, और आज…’, मंच पर ही भावुक हो गए चीफ जस्टिस गवई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS