Hamas leader Mohammed Sinwar: इजरायल ने अपने सबसे खतरनाक दुश्मनों में से एक की लाश आखिरकार बरामद कर ली है. हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद सिनवार लंबे समय से इजरायली खुफिया एजेंसियों की हिट लिस्ट में शामिल था. उसे 13 मई को गाज़ा के यूरोपियन अस्पताल पर किए गए लक्षित हवाई हमले में मार गिराया गया था. अब इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) और सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने पुष्टि की है कि उसका शव उसी अस्पताल के नीचे स्थित एक भूमिगत सुरंग से बरामद किया गया है.
याह्या के साथ मिलकर रची थी 7 अक्टूबर की साजिश
49 वर्षीय मोहम्मद सिनवार वही शख्स था, जिसने अपने भाई याह्या सिनवार के साथ मिलकर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए सबसे भीषण हमले की साजिश रची थी. याह्या को आठ महीने पहले ही इजरायली सैनिकों ने मार गिराया था. दोनों भाई गाज़ा के खान यूनिस इलाके में पैदा हुए और वहीं मारे गए. मोहम्मद सिनवार 2011 में उस चर्चित समझौते का भी हिस्सा था, जिसमें 1,027 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को एक इजरायली सैनिक गिलाद शालित की रिहाई के बदले छोड़ा गया था.
गुप्त गतिविधियों के लिए कुख्यात था मोहम्मद सिनवार
मोहम्मद सिनवार वर्षों से बेहद गुप्त तरीके से अपनी गतिविधियां चला रहा था. वह अपने पिता के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हुआ था, ताकि उसकी मौजूदगी का कोई सुराग न मिले. लेकिन हाल के महीनों में इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट ने उसकी गतिविधियों का पता लगा लिया और एक सटीक योजना बनाकर उसे मार गिराया.
IDF और शिन बेट के संयुक्त बयान में बताया गया कि सिनवार का शव गाज़ा के यूरोपियन अस्पताल के नीचे मौजूद एक भूमिगत सुरंग से मिला है. इस ऑपरेशन के दौरान उसके साथ रफाह ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना को भी मारा गया, जो उसी सुरंग में मौजूद एक कमांड और कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में छिपे हुए थे.
तलाशी के दौरान सिनवार और शबाना से जुड़ी कई अहम वस्तुएं और खुफिया दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा गया है. सुरंग में अन्य आतंकियों के शव भी पाए गए हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया चल रही है.
इजरायली मंत्री की चेतावनी
IDF द्वारा जारी फुटेज में एक शव को प्लास्टिक बैग में लिपटा हुआ सुरंग के मुहाने से बाहर खींचते हुए दिखाया गया, जिसकी बाद में सिनवार के रूप में पुष्टि हुई. इस ऑपरेशन के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने IDF और शिन बेट की खुलकर तारीफ की. उन्होंने बाक़ी हमास नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि गाज़ा में अज़ अल-दीन अल-हद्दाद और क़तर में मौजूद खालिल अल-हैय्या जैसे नेता अब अगला निशाना होंगे.
अपने बयान में काट्ज ने लिखा, “अब यह आधिकारिक हो चुका है,मोहम्मद सिनवार और उसके साथियों को यूरोपियन अस्पताल की सुरंग में खत्म कर दिया गया है. वह अब अपने भाई से नरक के दरवाज़े पर मिल चुका है. IDF और शिन बेट की इस बेहतरीन कार्रवाई के लिए उन्हें बधाई. इजरायल की लंबी पहुंच उन सभी तक पहुंचेगी, जिन्होंने 7 अक्टूबर की हत्याओं और नरसंहार को अंजाम दिया, चाहे वे कहीं भी हों.”
इस हमले में मोहम्मद सिनवार के साथ हमास के दो अन्य शीर्ष नेता भी मारे गए- मोहम्मद शबाना, जो रफाह ब्रिगेड का कमांडर था और महदी कुआर- जो एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था.
7 अक्टूबर को हुए थे जबदस्त हमले
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायली सीमावर्ती इलाकों पर जबरदस्त हमला किया था, जिसमें कम से कम 1,180 लोग मारे गए थे और 252 इजरायली व विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया गया था. अब तक इनमें से 55 बंधकों में से 32 के मारे जाने की आशंका जताई गई है.
इजरायल का यह ऑपरेशन उस लंबे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत वह 7 अक्टूबर के हमले के गुनहगारों को एक-एक कर ढूंढकर खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहा है. मोहम्मद सिनवार की मौत इस दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News