RBI MPC बैठक के दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार का मूड? जानिए

Must Read

Last Updated:June 06, 2025, 08:36 ISTआरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के निर्णयों का ऐलान करेंगे. रेपो रेट में कटौती की उम्मीद है. शेयर बाजार में कोई बड़ी उथल-पुथल की संभावना नहीं है.पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी.हाइलाइट्सरेपो रेट में कटौती की उम्मीद हैशेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल की संभावना नहींगिफ्ट निफ्टी इंडेक्स लगभग सपाट कारोबार कर रहा हैनई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की दिन दिवसीय बैठक आज खत्‍म होगी और आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा मीटिंग में लिए गए निर्णयों का ऐलान करेंगे. उम्‍मीद की जा रही है कि आरबीआई इस बैठक में भी रेपो रेट में कटौती का ऐलान करेगा. रेपो रेट के ऐलान वाले दिन शेयर बाजार में कोई बड़ी उथल-पुथल होने की संभावना नहीं है. गिफ्ट निफ्टी इंडेक्‍स तो ऐसा ही संकेत दे रहा है. शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी लगभग सपाट कारोबार कर रहा है. सुबह 8:15 बजे यह 14 अंकों की बढत के साथ 24,848.5 पर ट्रेड कर रहा था.
पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. निफ्टी और सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से फिसलने के बावजूद मजबूती के साथ बंद हुए. खास बात यह रही कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने बेंचमार्क इंडेक्स को पछाड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में भी 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली, जिससे बाजार में अस्थिरता कम होने के संकेत मिले.

MPC बैठक का क्‍या होगा असर

आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बाजार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. Moneycontrol की एक रिपोर्ट के अनुसार, जानकारों ने कहा कि रेपो रेट या नीति रुख में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसलिए बाजार की दिशा अब कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों पर निर्भर करेगी.
—- Polls module would be displayed here —-

निफ्टी50 ने बनाई बुलिश कैंडल

तकनीकी पहलू की बात करें तो निफ्टी 50 इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई है, जिसमें ऊपरी छोर पर लंबी शैडो दिख रही है. यह दर्शाता है कि उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव के बीच बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी हुई हैं. इंडेक्स को अगर बोलिंजर बैंड की मिडलाइन के ऊपर टिकने में सफलता मिलती है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. ट्रेडिंग वॉल्यूम भी पिछले सत्र से बेहतर रहा है. RSI 55.14 पर है और ऊपर की ओर झुका है, वहीं स्टोकेस्टिक RSI ने निचले स्तर पर पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है.
एनालिस्‍ट की राय

SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी अभी भी बेयरिश दबाव में है. इंट्राडे रैलियों पर लगातार बिकवाली हो रही है और ऊपरी स्तरों पर कॉल राइटर्स मजबूत रेजिस्टेंस बना रहे हैं. 20-Daily EMA के नीचे क्लोजिंग और गिरती गति यह संकेत देती है कि बाजार में बुल्स का नियंत्रण कमजोर हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यदि निफ्टी 24,850 के ऊपर मजबूती से टिकता है, तभी सकारात्मक धारणा लौटेगी. अन्यथा बाजार सीमित दायरे में कमजोर रुझान के साथ बना रह सकता है. अगर निफ्टी 24,500 का स्तर decisively तोड़ता है, तो इसमें और गिरावट आ सकती है और यह 24,300 तक नीचे जा सकता है.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessRBI MPC बैठक के दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार का मूड? जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -