CAPF यूनिट्स, जैमर, ड्रोन्स और के9 यूनिट… अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा कवच तैयार

Must Read

Amarnath Yatra Security: हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 581 यूनिट्स, ड्रोन, जैमर के साथ-साथ के9 यूनिट्स को तैनात करने की योजना बनाई गई है. अमरनाथ की यात्रा इस बार छोटी होने वाली है, जो 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये तीर्थयात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूरा भारत हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव के तहत पहली बार काफिले की आवाजाही की सुरक्षा के लिए सिग्नल जैमर लगाए जाएंगे. ये कदम रिमोट कंट्रोल वाले विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) से उत्पन्न खतरों को बेअसर करने के लिए उठाया गया है. इसके अलावा काफिले के गुजरने के दौरान अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रास्तों और नेशनल हाईवे की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा.
अमरनाथ यात्रा के लिए ये हैं सुरक्षा के इंतजाम
1. पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, जिसमें कई लेयर की व्यवस्थाएं की गई हैं. मसलन, रोड ओपनिंग पार्टीज (आरओपी) जो मूवमेंट से पहले प्रमुख हिस्सों को सुरक्षित और साफ रखेंगी.
2. साथ ही क्विक एक्शन टीम्स (QATs) को भी रैपिड रेस्पॉन्स के लिए और विस्फोटकों को निरस्त करने के लिए दस्ते को भी तैनात किया जाएगा.   
3. इसके अलावा विस्फोटकों का पता लगाने के लिए हाईली ट्रेन्ड स्निफर डॉग्स वाली के9 यूनिट्स की भी तैनाती होगी. वहीं, रियल टाइम एरियल सर्विलांस के लिए ड्रोन भी होंगे.
4. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात ने सुरक्षा बलों को तीर्थयात्रा रास्ते पर तोड़फोड़ विरोधी टीमों को तैनात करके संभावित जोखिमों को कम करने के उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया था.
5. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने उनसे निगरानी और खतरे का पता लगाने की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को भी कहा.
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा का सरकार ने घटाया शेड्यूल, अब 52 नहीं, महज इतने दिन ही कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -