ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर बीबीसी संवाददाता लॉरा कुएन्सबर्ग से बातचीत डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले प्रमुख साक्षात्कार में उन्होंने कहा था।
सर कीर ने इस ग्रीष्म ऋतु के आरंभ में ब्रिटेन में भड़के दंगों, शीतकालीन ईंधन भुगतान योजना में परिवर्तन तथा ग्रेनफेल जांच की अंतिम रिपोर्ट के निष्कर्षों पर चर्चा की।
उन्होंने एनएचएस की वर्तमान स्थिति पर भी अपना आकलन साझा किया तथा इसे “टूटा हुआ” बताया।