डेविड वार्नर की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी IPL 2025 ट्रॉफी, कौन होगा फाइनल का POTM-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 winner prediction: आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहुंच गई है, अब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में से एक टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी. इससे पहले डेविड वार्नर ने आईपीएल विनर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि उनके अनुसार ट्रॉफी कौन सी टीम जीतेगी. उन्होंने ये भी बताया कि फाइनल में आरसीबी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच कौन होगा.

डेविड वार्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया है, वह इस साल ऑक्शन में बिक नहीं पाए थे जिसके बाद वह पीएसएल में खेले थे. वार्नर से एक फैन ने सोशल मीडिया पर आईपीएल संबंधित सवाल पूछा कि, “आपको क्या लगता है, टाटा आईपीएल 2025 का चैंपियन कौन होगा?” इस पर वार्नर ने जवाब दिया.

कौन सी टीम जीतेगी आईपीएल 2025 ट्रॉफी?

आईपीएल के पहले संस्करण से अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन शानदार नजर आ रही है. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, हर क्षेत्र में टीम के प्लेयर्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आरसीबी ने क्वालीफ़ायर-1 में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

डेविड वार्नर ने भविष्यवाणी करते हुए आरसीबी का नाम लिया. उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है RCB और जोश हेजलवुड प्लेयर ऑफ़ द मैच.” आईपीएल फाइनल मैच 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जिसकी दूसरी फाइनलिस्ट आज होने वाले दूसरे क्वालीफ़ायर की विजेता होगी.

आरसीबी ने अंक तालिका में अपना सफर दूसरे स्थान पर रहकर किया था. टीम ने 14 मैचों में से 9 जीते थे, उसके पहले नंबर पर मौजूद पंजाब के बराबर 19 अंक थे लेकिन नेट रन रेट में थोड़ी पीछे थी.

विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं. वह अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें नंबर पर हैं, लेकिन अब ऑरेंज कैप नहीं जीत सकते.

जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. पर्पल कैप जीतने के लिए उन्हें फाइनल में 5 विकेट लेने होंगे, जो मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -