Miss World 2025 Grand Finale: 72वें मिस वर्ल्ड पेजेंट का मचअवेटेड ग्रैंड फिनाले शनिवार शाम को हैदराबाद के हाईटेक्स (HITEX) प्रदर्शनी केंद्र में होने जा रहा है. एक महीने से इस इवेंट की धूम मची हुई है. दुनिया भर की 108 कंटेस्टेंट्स के बीच मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के लिए कड़ी टक्कर है. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं मिस वर्ल्ड 2025 को कब, कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है और इसे कौन होस्ट करेगा?
कौन होस्ट करेगा मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले
बता दें कि मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले को स्टेफ़नी डेल वैले (मिस वर्ल्ड 2016) और फेमस इंडियन प्रेजेंट सचिन कुंभार होस्ट करेंगे. ग्लैमर को और बढ़ाते हुए, बॉलीवुड सितारे जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर पेजेंट में अपनी परफॉर्मेंस से एक्स्ट्रा चार्म एड करेंगे.
मिस वर्ल्ड 2025 में भारत को कौन रही हैं रिप्रेजेंट
इस साल फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीतने वाली नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह भव्य आयोजन ‘हैदराबाद में जश्न, गर्मजोशी और प्यार की शाम’ होगी. मिस वर्ल्ड वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा गया है, “चाहे आप कहीं भी हों, आप इस शनिवार को मिस वर्ल्ड को लाइव देख सकते हैं!”
कौन होंगे जज
जजों के पैनल में अभिनेता और फेमस मानवतावादी सोनू सूद शामिल हैं,उन्हें प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ सुधा रेड्डी भी होंगी, जिन्होंने हाल ही में ब्यूटी विद अ परपज गाला डिनर को होस्ट किया था. जजों के पैनल में मिस इंग्लैंड 2014 कैरीना टरेल भी शामिल हैं. जूरी की अध्यक्षता और विजेता की घोषणा मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले सीबीई करेंगी.
मिस वर्ल्ड 2025 कैसे देख सकते हैं लाइव
72वें मिस वर्ल्ड पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 31 मई, 2025 को हैदराबाद, तेलंगाना के हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में हो रहा है. चेक रिपब्लिक की मौजूदा मिस वर्ल्ड विनर क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा प्रतियोगिता के समापन समारोह में विनर को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाएंगी.
मिसवर्ल्ड डॉट कॉम के अनुसार, “पहली बार, दुनिया भर के दर्शक चुनिंदा देशों में नेशनल टेलीविजन के माध्यम से या आधिकारिक मिस वर्ल्ड पे-पर-व्यू प्लेटफॉर्म www.watchmissworld.com के माध्यम से इस कार्यक्रम को देख पाएंगे, जो हाई डेफिनिशन में अवेलेबल है, ” रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “भारत में, इस इवेंट की लाइव-स्ट्रीमिंग सोनी लिव द्वारा की जाएगी.”
भारत में मिस वर्ल्ड 2025 कितने बजे से देख सकेंगे
मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले शनिवार, दोपहर 1 बजे GMT (ग्रीनविच मीन टाइम ज़ोन) पर शेड्यूल है, जो शनिवार, शाम 6:30 बजे IST (भारतीय मानक समय) है.
मिस वर्ल्ड का ताज कितनी बार भारत ने जीता
भारत ने 1966 में रीता फारिया से लेकर ऐश्वर्या राय (1994) तक छह मिस वर्ल्ड विजेता दिए हैं. मानुषी छिल्लर (2017) मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली आखिरी भारतीय थीं. उनसे पहले, 1997 में डायना हेडन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था, उसके बाद युक्ता मुखी (1999) और 2000 में प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News