Image Source : ONEPLUS
वनप्लस 13s
OnePlus 13s को भारत में 5 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के फीचर्स रिवील करने शुरू कर दिए हैं। वनप्लस का यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का ग्लोबल मॉडल हो सकता है। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन एक जैसा ही है। वनप्लस के इस अपकमिंग फोन की खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो खास चिप के साथ आएगा।
कंपनी ने अपने X हैंडल से कंफर्म किया है कि OnePlus 13s दुनिया का पहला फोन होगा, जिसमें Wi-Fi के लिए डेडिकेटेड G1 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। यह चिप डिवाइस में वाईफाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। इसके अलावा यह फोन 6GB, 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ आएगा। कंपनी ने एक वीडियो टीजर जारी किया है, जिसमें फोन के रैम ऑप्शन की जानकारी सामने आई है।
OnePlus 13s के फीचर्स (संभावित)
वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। OnePlus 13T की तरह इस फोन में मैटलिक फ्रेम दिया जा सकता है।
यह फोन OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगा। यह फोन बड़े 4400mm2 के ग्लेशियर वेपर चेंबर (VC) कूलिंग के साथ आ सकता है, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।
OnePlus 13T के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फोन का रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, Wi-Fi7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News