Bikaner News: आईपीएल पर हो रही थी सट्टेबाजी, पांच सटोरिए हिरासत में, करोड़ों का हिसाब-किताब बरामद

spot_img

Must Read

जिले के महाजन और नया शहर थाना क्षेत्रों में आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसटी और महाजन पुलिस की संयुक्त टीम ने अर्जुनसर गांव में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा बुक संचालित कर रहे 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस कार्रवाई में पुलिस ने 17 मोबाइल फोन, 2 टैबलेट, 5 लैपटॉप, 1 एलईडी टीवी, वाई-फाई चार्जर, एक अटैची और करोड़ों रुपये से जुड़ा सट्टेबाजी का हिसाब-किताब बरामद किया है। इस अभियान का नेतृत्व एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी के निर्देशन में किया गया।

ये भी पढ़ें: Jaipur: NDA मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सीएम भजनलाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर रखा प्रस्ताव, शिंदे ने किया अनुमोदन

टीम को सूचना मिली थी कि अर्जुनसर गांव में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान सट्टा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी गई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश टाडा, आयुष अरोड़ा, पंकज मित्तल, शंकरलाल शर्मा और विकास पांडे के रूप में हुई है। इसके अलावा नया शहर थाना पुलिस ने भी अपने क्षेत्र से कुछ अन्य सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

पूरे अभियान में एएसआई रामकरण, कानदान, लखविंदर, करणपाल, गणेश और महावीर की सक्रिय भूमिका रही, जिनमें विशेष रूप से डीएसटी कांस्टेबल लखविंदर सिंह का योगदान उल्लेखनीय रहा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सट्टेबाजी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -