राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) द्वारा सिरोही जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और निवेशकों को सुविधाजनक भूमि आवंटन प्रदान करने के उद्देश्य से 15 भूखंडों का ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन किया जा रहा है। यह भूखंड आबूरोड सहित जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित हैं। इनमें होटल, वे-ब्रिज (धर्म कांटा), आवासीय, वाणिज्यिक और शैक्षणिक संस्थागत भूखंड शामिल हैं।
रीको आबूरोड इकाई प्रभारी मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि इच्छुक आवेदक 26 मई 2025 से नौ जून 2025 तक राजस्थान सरकार की SSO वेबसाइट (sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से आवश्यक धरोहर राशि जमा कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। केवल वही आवेदक, जिन्होंने धरोहर राशि जमा कर आवेदन किया है, वे 10 जून से 12 जून 2025 तक आयोजित होने वाली ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
यह भी पढ़े- संविधान बचाओ रैली: पूर्व BJP विधायक ने उठाए सवाल, कहा- देश में अब व्यक्ति पूजा, धार्मिक उन्माद और भय का माहौल
विभिन्न प्रकार के भूखंड उपलब्ध
नीलामी के लिए जो भूखंड प्रस्तावित किए गए हैं, उनमें आबूरोड के अंबाजी औद्योगिक क्षेत्र में दो वाणिज्यिक भूखंड, ग्रोथ सेंटर प्रथम चरण की आवासीय कॉलोनी में एक 405 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड, ग्रोथ सेंटर फैज-2 में दो होटल भूखंड, एक 40000 वर्ग मीटर का शैक्षणिक संस्थागत भूखंड, तथा चार वाणिज्यिक भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्र सारणेश्वर सिरोही में चार वाणिज्यिक भूखंड और औद्योगिक क्षेत्र शिवगंज-विस्तार में एक वे-ब्रिज भूखंड को भी नीलामी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है।
कैम्प और जानकारी के लिए विशेष व्यवस्था
नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी और दस्तावेज रीको की अधिकारिक वेबसाइट से हासिल किए जा सकते हैं। साथ ही इच्छुक आवेदकों की सुविधा के लिए चार जून और पांच जून 2025 को रीको इकाई कार्यालय आबूरोड और उप-इकाई कार्यालय सिरोही में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
यह ई-नीलामी राईजिंग राजस्थान अभियान के तहत की जा रही है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार के साथ एमओयू निष्पादित करने वाले निवेशक भी इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त भूखंड का आवंटन प्राप्त कर सकते हैं। इससे न केवल निवेश को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जिले के औद्योगिक विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।
यह भी पढ़े- Crime: चाची ने भतीजी को होटल बुलाकर करवाया सामूहिक दुष्कर्म, दोस्तों ने की हैवानियत; वीडियो वायरल करने दी धमकी
रीको कर रहा सभी तैयारियां
रीको प्रशासन की ओर से नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। रीको के अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया में आवेदकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।