संविधान बचाओ रैली: पूर्व BJP विधायक ने उठाए सवाल, कहा- देश में अब व्यक्ति पूजा, धार्मिक उन्माद और भय का माहौल

Must Read

राजस्थान के कोटा जिले में आगामी 31 मई को कांग्रेस की ओर से ‘संविधान बचाओ रैली’ निकाली जाएगी। इस रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रैली की रूपरेखा तय की और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं।

Trending Videos

 

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि यह रैली केवल शुरुआत है। आने वाले समय में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कई बड़े आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में हर जागरूक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह इस लड़ाई में शामिल हो।

यह भी पढ़ें- Weather Update: जैसलमेर में धूलभरी आंधी-लू का कहर, 48 डिग्री पहुंचा पारा… जनजीवन अस्त-व्यस्त; रेड अलर्ट जारी

 

‘भाजपा में शायद ही कोई हो मुझ जैसा कट्टर हिंदू’

पूर्व भाजपा विधायक रह चुके प्रहलाद गुंजल ने अपनी पूर्व पार्टी पर कटाक्ष कर कहा कि जब हम भाजपा में थे तो कहते थे व्यक्ति से बड़ा दल, दल से बड़ा समाज और समाज से बड़ा राष्ट्र, लेकिन अब यह सब सिर्फ कहने की बातें रह गई हैं। उन्होंने कहा कि अब भाजपा में सिर्फ व्यक्ति पूजा हो रही है। मैं भी धार्मिक हूं और शायद भाजपा में मुझ जैसा कट्टर हिंदू कोई न हो, लेकिन धार्मिकता को राजनीति का आधार बनाकर देश को विनाश की ओर ले जाया जा रहा है।

 

‘प्रधानमंत्री चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन देश हार जाएगा’

गुंजल ने साफ शब्दों में कहा कि अगर यही राजनीतिक दिशा रही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले अगला चुनाव जीत जाएं, लेकिन देश हार जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति से किसान, मजदूर, बेरोजगार और नौजवान पूरी तरह गायब हो चुके हैं। अब केवल धार्मिक उन्माद और विभाजनकारी एजेंडा ही राजनीतिक विमर्श का हिस्सा बन गया है।

 

‘देश में भय और चुप्पी का माहौल’

गुंजल ने कहा कि आज का भारत भय के साये में जी रहा है। जनता अपनी ही सरकार से सवाल पूछने से डरती है और जो सच बोलता है, उसे प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- Alwar: SI भर्ती 2021 को निरस्त करने के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन तेज, बोले- ईमानदार अभ्यर्थियों को न मिले सजा

 

‘कांग्रेस उठाएगी संविधान की रक्षा का बीड़ा’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इस संवैधानिक संकट के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई की शुरुआत कर रही है। ‘संविधान बचाओ रैली’ के माध्यम से देशवासियों को बताया जाएगा कि कैसे संविधान के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और किस तरह से संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।

 

कोटा से होगी देशव्यापी संदेश की शुरुआत

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा की यह रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक देशव्यापी आंदोलन की भूमिका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को इस लड़ाई का महत्व समझाएं और अधिक से अधिक संख्या में 31 मई को रैली में शामिल हों।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -