ट्रैक पार मिले शरीर के अंग थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि कंकाल घड़सीसर अंडरब्रिज से पहले पंपिंग स्टेशन के पास रेल पटरियों के किनारे मिला। पास के खंडहर के एक कमरे में पांच पत्थरों के ब्लॉक पर खोपड़ी रखी मिली, जबकि ट्रैक के दूसरी ओर शरीर के अन्य अंग, दांत, कपड़े और जूते बरामद हुए हैं। शव करीब 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। मौके से एक स्टील की रॉड भी बरामद हुई है, जो हड्डियों में ऑपरेशन के दौरान लगाई जाती है। इससे आशंका है कि मृतक के शरीर में पहले से कोई सर्जिकल इंप्लांट था। थानाधिकारी का मानना है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। खोपड़ी कमरे में पत्थरों पर रखी मिली है। ऐसे में यह भी आशंका है कि किसी मंदबुदि्ध व्यक्ति ने खोपड़ी को यहां कमरे में लाकर रख दिया हो। यह भी पढ़ें बीकानेर सेप्टिक टैंक हादसा : ‘घर मत बताना कि अनिल चला गया…आंखें जैसे फटी की फटी रह गई थीं’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
खंडहर में मिला कंकाल, दीवार पर लिखा मिला…’भूत कोटड़ी में आपका स्वागत है, मैं ट्रेन से कटकर मरा हूं’ | Skeleton found in ruins in Bikaner

- Advertisement -