Shashi Tharoor On Kerala Aid To Turkey: पाकिस्तान के बेनकाब करने वाले अभियान के तहत कई डेलीगेशन विदेशों में पहुंचे हैं. इन्हीं में से एक का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 2023 में भूकंप के दौरान तुर्किए की मदद करने के लिए केरल सरकार की आलोचना की है. उन्होंने दो साल पहले तुर्किए को दी गई 10 करोड़ रुपये की मदद को गलत बताया.
केरल की ओर से तुर्किए को सहायता दिए जाने के बारे में एक न्यूज पोस्ट करते हुए थरूर ने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार को अपनी अनुचित उदारता पर विचार करना चाहिए. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “मुझे उम्मीद है कि दो साल बाद तुर्की के व्यवहार को देखने के बाद केरल सरकार अपनी अनुचित उदारता पर विचार करेगी! यह तो बताने की जरूरत ही नहीं कि वायनाड के लोग (केरल का उदाहरण ही लें) उन दस करोड़ रुपयों का कहीं बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे.”
सीपीएम नेता ने क्या कहा?
इस पोस्ट का जवाब देते हुए सीपीएम नेता जॉन ब्रिटास ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने तुर्किए को मदद का हाथ बढ़ाया है तो शशि थरूर सिर्फ केरल पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? उन्होंने कहा, “शशि थरूर के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. लेकिन ये टिप्पणियां भूलने की बीमारी के लक्षण हैं.” उन्होंने आगे कहा, “यह आश्चर्यजनक और हैरान करने वाला है कि उन्हें केरल का अपमान क्यों करना पड़ा, जबकि वह अच्छी तरह जानते हैं कि मोदी सरकार ने खुद तुर्किए की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त शुरू किया था. केरल की आलोचना अनुचित है.”
शशि थरूर ने क्यों कही तुर्किए को लेकर ये बात?
भारत के साथ चार दिनों तक चले सेना के संघर्ष में तुर्किए ने पाकिस्तान की खुलकर मदद की थी, जिसके बाद से उसके खिलाफ देश में बॉयकॉट की आवाज तेज हो गई है. देश की जनता ने तुर्किए का बॉयकॉट करते हुए घूमने जाने वाली टिकटें कैंसिल करा दीं तो व्यापारियों ने उसके सामानों का बहिष्कार किया है और भारत में संचालित तुर्किए के प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: भारत को अपने वजूद के लिए खतरा मानता है पाकिस्तान, बढ़ा रहा एटमी ताकत, US की खुफिया रिपोर्ट में खुलासा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS