नौकरी करके भी आप बन सकते हैं अरबपति, विश्‍वास नहीं हो रहा तो देखिए ये लिस्‍ट

spot_img

Must Read

Last Updated:May 25, 2025, 11:36 ISTआमतौर पर यह माना जाता है कि अरबपति बनने के लिए किसी स्टार्टअप की शुरुआत करना या पारिवारिक विरासत में बिजनेस मिलना जरूरी है. लेकिन फोर्ब्‍स की ताजा रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. Forbes ने 2025 की “Hire…और पढ़ें फोर्ब्‍स की यह लिस्‍ट साबित करती है कि मेहनत, नेतृत्व क्षमता और सही समय पर निवेश से कोई भी कर्मचारी अरबपति बन सकता है, भले ही उसने खुद कोई कंपनी न शुरू की हो. माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बालमर इस सूची में सबसे ऊपर हैं. उनकी कुल संपत्ति $130 बिलियन (करीब ₹10.8 लाख करोड़) है. बालमर 1980 में माइक्रोसॉफ्ट के 30वें कर्मचारी के रूप में नियुक्त हुए थे और 2000 से 2014 तक कंपनी के CEO रहे. रिटायरमेंट के बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की कीमत में उछाल से उनकी संपत्ति कई गुना बढ़ गई. गूगल के पूर्व चेयरमैन और सीईओ एरिक श्मिट की नेटवर्थ $22.5 बिलियन (करीब 191 लाख करोड़) है. श्मिट 2001 में गूगल में शामिल हुए और कंपनी को IPO तक पहुंचाने और अंतरराष्ट्रीय विस्तार दिलाने में अहम भूमिका निभाई. समय पर मिले इक्विटी ग्रांट्स ने उन्हें अरबपति बना दिया. वेरिटास कैपिटल के CEO राम्जी मुसल्लम ने $9.2 बिलियन (करीब 79 लाख करोड़) की संपत्ति अर्जित की है. उन्होंने प्राइवेट इक्विटी कंपनी वेरिटास कैपिटल में नीचे से शुरुआत की थी और CEO बनकर कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. ब्लैकस्टोन के प्रेसिडेंट और COO जोनाथन ग्रे $9 बिलियन की संपत्ति के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं. 1992 में ब्लैकस्टोन से जुड़ने के बाद उन्होंने कंपनी को रियल एस्टेट में एक वैश्विक लीडर बनाया. स्ट्राइकर कंपनी के पूर्व चेयरमैन और CEO जॉन ब्राउन की संपत्ति $8.4 बिलियन है. उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक मेडिकल उपकरण बनाने वाली इस कंपनी का नेतृत्व किया और कंपनी को एक बड़ी ऊंचाई तक पहुंचाया. माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट चार्ल्स सिमोनी $7.8 बिलियन की संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सेल जैसे प्रोग्राम तैयार किए. कंपनी के शेयरों ने उन्हें अरबपति बना दिया. फेसबुक के इंफ्रास्ट्रक्चर वाइस प्रेसीडेंट रहे जेफ रोथ्सचाइल्ड $6.2 बिलियन की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने फेसबुक के शुरुआती दौर में तकनीकी विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई. ईबे के पहले प्रेसिडेंट जेफ स्कोल, जिन्होंने कंपनी के शुरुआती वर्षों में उसे दिशा दी, आज $5.2 बिलियन की संपत्ति के मालिक हैं. ईबे के सार्वजनिक होने के बाद उनके शेयर विकल्पों की कीमत कई गुना बढ़ गई. जयश्री उल्लाल, Arista Networks की चेयरपर्सन और CEO हैं. उन्होंने क्लाउड नेटवर्किंग के क्षेत्र में कंपनी को अग्रणी बनाया. साथ ही वे खुद करोड़पति भी बनी. आज उनकी नेटवर्थ $4.7 बिलियन है. ब्‍लैकस्‍टोन के पूर्व कार्यकारी उपाध्‍यक्ष टोनी जेम्स भी ऐसे अरबपति हैं, जिन्‍होंने नौकरी से अपनी दौलत जुटाई है. उन्होंने निवेश प्रबंधन के क्षेत्र में कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया और $4 बिलियन की संपत्ति बनाई.homebusinessनौकरी करके भी आप बन सकते हैं अरबपति, विश्‍वास नहीं हो रहा तो देखिए ये लिस्‍ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -