भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से संदिग्ध संपर्क के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गंगौरा गांव निवासी 32 वर्षीय कासिम पुत्र महमूदा नक्कस को इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीआईडी की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए जयपुर ले गई है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को कासिम के मोबाइल से अहम जानकारियां मिली हैं। कासिम कथित रूप से पाकिस्तान में किसी के लगातार संपर्क में था और उसने एक बार वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा भी की थी। इसके चलते एजेंसियों को उस पर शक हुआ।
ये भी पढ़ें: Baran: डॉक्टर की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा, पुलिस कार्रवाई में ढिलाई का आरोप, CBI जांच की मांग
आईबी और सीआईडी द्वारा की गई जांच में सामने आया कि कासिम ने कई बार पाकिस्तान में फोन कॉल किए थे। मोबाइल ट्रेसिंग के बाद एजेंसियों ने पहाड़ी थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार शाम गंगौरा गांव में कासिम के घर पर दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। पहले उसे पहाड़ी थाने ले जाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर टीम जयपुर ले गई।
प्रारंभिक पूछताछ में कासिम ने बताया कि पाकिस्तान में उसके कुछ रिश्तेदार हैं, जिनसे वह बातचीत करता था। हालांकि एजेंसियों का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कासिम ताबीज बनाने और बेचने का काम करता है और उसी से अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। बड़ा भाई हसीन खान मजदूरी करता है, आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां कासिम से पूछताछ कर रही हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network