आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा (Alia Bhatt At Cannes 2025)
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल कई सितारों ने डेब्यू किया है। जिसमें आलिया भट्ट का नाम भी है। आलिया भट्ट लगातार कान्स में अपना जादू बिखेर रही है, लेकिन उसके दूसरे दिन का आउटफिट चर्चा में हैं। उन्होंने जो गुच्ची की डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना, जिसे उन्होंने खुले बालों के साथ उसे कैरी किया और इसे कॉम्पलिमेंट करने के लिए मिनिमल जूलरी पहनी। हल्के इयररिंग्स और नेकलेस के साथ आलिया भट्ट की जूलरी से ज्यादा उनका आउटफिट ही हाइलाइट में रहा।
परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, Tweet कर बोले- मेरे वकील ने…
आलिया भट्ट ने कान्स में रचा इतिहास (Alia Bhatt Cannes Debut)
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट के इस लुक की तस्वीरें रेड्डिट पर भी वायरल हो गईं और फैंस इस बारे में अपनी राय देते साफ नजर आए। एक फॉलोअर ने लिखा, “वैसे मैं बता दूं कि गुच्ची द्वारा डिजाइन की गई यह पहली साड़ी है। यह वाकई एक बहुत अहम और बड़ा पल है। दूसरे ने लिखा, “मुझे आलिया का ये लुक काफी कमाल का लगा। बहुत ही कमाल।” एक अन्य ने लिखा, “वाह आलिया, हमें यही तो चाहिए था।”
आलिया भट्ट की जल्द आने वाली हैं ये फिल्में
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाली हैं। जो इसी साल रिलीज होगी। इसके अलावा ‘लव एंड वॉर’ में भी वह फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News