अयाज खान और जेबा की शादी में पहुंचे सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच वीडियो वायरल | Salman Khan Attend his Friend Marriage with y+ security after man woman caught sneaking actor house

spot_img

Must Read

सलमान खान का कड़ी सुरक्षा के साथ वीडियो आया सामने (Salman Khan Attend Friend Marriage)

सलमान खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें भाईजान दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई दे रहे हैं। सलमान को परिवार के साथ बातचीत करते और हंसी-मजाक करते भी देखा जा सकता है। सलमान खान का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान सलमान खान काफी हैंडसम नजर आए। उन्होंने नीली शर्ट, ग्रे जैकेट, मैचिंग पैंट और जूते कैरी किए हुए थे। उनके साथ उनकी एक बड़ी सिक्योरिटी दिखाई दी जो सलमान खान का ध्यान रखे हुए थी।

यह भी पढ़ें

तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण को किया रिप्लेस! इस बड़ी फिल्म में साउथ एक्टर संग करेंगी रोमांस

सलमान खान को देखकर यूजर्स ने किए कमेंट (Salman Khan Video Viral)

सलमान खान के इस वीडियो पर उनके फैंस भी कमेंट करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘भाईजान हमेशा फिट, हैंडसम लगते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ इतना स्टारडम हासिल करने के लिए किसी को दूसरा जन्म लेना होगा।’ कई और फैंस ने सलमान के लिए फायर, हार्ट इमोजी शेयर किए।

सोहेल खान भी पहुंचे थे शादी में

इस शादी में सोहेल खान भी अपने बेटे निर्वाण खान के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर सोहेल ने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जीन्स कैरी किया था। निर्वाण भी काले रंग की टी-शर्ट, मैरून जैकेट और डेनिम में नजर आए। शादी में सूरज पंचोली, उर्वशी ढोलकिया और रिधिमा पंडित भी शामिल हुए।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -