Kim Kardashian: लॉ कॉलेज जाए बिना वकील बन गईं किम कार्दशियन, अमेरिका में वकालत के लिए क्या है नियम?

spot_img

Must Read

नई दिल्ली (Kim Kardashian Law Degree Status). किम कार्दशियन अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार, व्यवसायी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर मशहूर हैं. अब उनकी उपलब्धियों में एक पन्ना और जुड़ गया है क्योंकि वह वकील बनने की राह पर हैं. किम कार्दशियन ने लॉ स्कूल में एडमिशन लिए बिना कैलिफोर्निया, अमेरिका में ऑप्शनल तरीके से अपनी कानूनी पढ़ाई पूरी की है. इसमें उन्हें करीब 6 साल का वक्त लगा.

अमेरिका में वकालत की पढ़ाई बहुत महंगी है. हर किसी के लिए अमेरिका के लॉ कॉलेज में एडमिशन ले पाना मुमकिन नहीं है. अगर आप भी किम कार्दशियन की तरह लॉ कॉलेज जाए बिना वकील बनना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया समझना जरूरी है. किम कार्दशियन ने कैलिफोर्निया के ‘Law Office Study Program (LOSP)’, जिसे ‘reading the law’ प्रोग्राम भी कहते हैं, के तहत पढ़ाई की. यह लॉ प्रोग्राम कैलिफोर्निया, वर्जीनिया, वर्मोंट और वाशिंगटन जैसे अमेरिकी राज्यों में उपलब्ध है.

किम कार्दशियन वकील कैसे बनीं?

किम कार्दशियन ने जिस reading the law प्रोग्राम के तहत वकालत की डिग्री हासिल की है, उसे पूरा करने में करीब 4 साल लगते हैं. लेकिन कोविड 19 और अन्य व्यवधानों की वजह से उन्हें इसमें 6 साल लग गए. जानिए लॉ कॉलेज जाए बिना किम कार्दशियन वकील कैसे बनीं.

कानूनी प्रशिक्षुता (Apprenticeship): किम ने 2018 में सैन फ्रांसिस्को की एक लॉ फर्म में 4 साल के ट्रेनिंग प्रोग्राम में एनरोल किया. इस प्रोग्राम में उन्हें हर हफ्ते कम से कम 18 घंटे पढ़ाई और 5 घंटे किसी लाइसेंस प्राप्त वकील के गाइडेंस में काम करना था. उनके मेंटॉर्स, एडवोकेट जेसिका जैक्सन और एरिन हेनी ने पढ़ाई और आपराधिक न्याय सुधार (criminal justice reform) के क्षेत्र में उन्हें गाइड किया.

फर्स्ट-ईयर लॉ स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन (Baby Bar): कैलिफोर्निया के जो लोग लॉ स्कूल में एडमिशन नहीं लेते हैं, उन्हें पहले साल के अंत में ‘Baby Bar’ नामक परीक्षा देनी होती है. इस कठिन परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न और 4 निबंध शामिल होते हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट्स, क्रिमिनल लॉ और टॉर्ट्स जैसे विषयों पर आधारित हैं. पास होने की दर आमतौर पर 20% से कम होती है. किम ने इसे 4 बार में पास किया.

वह 2021 में अपने चौथे प्रयास में इसमें सफल हुई थीं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- मैंने 3 बार असफल होने के बाद कड़ी मेहनत की और आखिरकार इसमें पास हो गई. उन्होंने इस सफर को काफी कठिन बताया.

मल्टीस्टेट प्रोफेशनल रिस्पॉन्सिबिलिटी एग्जाम (MPRE): मार्च 2025 में किम ने MPRE पास किया. कैलिफोर्निया में बार एग्जाम देने से पहले मल्टीस्टेट प्रोफेशनल रिस्पॉन्सिबिलिटी एग्जाम पास करना अनिवार्य है. यह परीक्षा वकीलों की नैतिक जिम्मेदारियों और आचरण पर केंद्रित होती है. इसका स्तर भी कठिन बताया जाता है.

लॉ ऑफिस स्टडी प्रोग्राम का समापन: मई 2025 में किम ने 4 साल के LOSP को 6 साल में पूरा कर लिया. कोविड महामारी और उनकी व्यस्तता (SKIMS, टीवी शो और 4 बच्चों की परवरिश) की वजह से उन्हें ज्यादा वक्त लगा. किम कार्दशियान ने कुल 5,184 घंटे कानूनी पढ़ाई की. उन्होंने अपने परिवार, करीबी दोस्तों और मेंटॉर्स के साथ इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया.

डिग्री की स्थिति: किम कार्दशियन ने लॉ स्कूल में एडमिशन नहीं लिया था. इसलिए उन्हें Juris Doctor (JD) डिग्री नहीं मिली है. कैलिफोर्निया स्टेट बार ने LOSP के तहत उनकी पढ़ाई को लॉ स्कूल के बराबर माना है. उन्होंने सर्टिफिकेट ऑफ कम्प्लीशन हासिल कर लिया है. यह उनके 6 साल के ट्रेनिंग प्रोग्राम का सर्टिफिकेट है. यह सर्टिफिकेट उन्हें कैलिफोर्निया बार एग्जाम देने के लिए योग्य बनाता है.

कैलिफोर्निया बार एग्जाम: किम ने अभी तक कैलिफोर्निया बार एग्जाम नहीं दिया है. वकील बनने के लिए यही अंतिम चरण है. यह 2 दिवसीय परीक्षा फरवरी और जुलाई में आयोजित होती है. किम जुलाई 2025 या फरवरी 2026 में कैलिफोर्निया बार एग्जाम दे सकती हैं. इसमें पास होने पर ही वह कैलिफोर्निया में लाइसेंस प्राप्त वकील बन पाएंगी.

पिता से मिली प्रेरणा

किम कार्दशियन के दिवंगत पिता रॉबर्ट कार्दशियन ओ.जे. सिम्पसन के वकील थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किम को वकालत की प्रेरणा अपने पिता से ही मिली. 2018 में एलिस मैरी जॉनसन की रिहाई के लिए किम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही आपराधिक न्याय सुधार में उनकी रुचि बढ़ गई. किम कार्दशियन ने 2019 में रीडिंग द लॉ प्रोग्राम शुरू किया था और 6 साल बाद 2025 में उन्हें सर्टिफिकेट मिल गया.

वकालत के लिए कैलिफोर्निया के नियम

कैलिफोर्निया उन 4 राज्यों (कैलिफोर्निया, वर्जीनिया, वर्मोंट, वाशिंगटन) में से एक है, जो बिना लॉ स्कूल डिग्री के बार एग्जाम देने की अनुमति देता है. इसके लिए उम्मीदवार को 60 कॉलेज क्रेडिट्स (किम के पास 75 थे) और 4 साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है. किम ने इंटरव्यूज़ में बताया कि यह रास्ता पारंपरिक लॉ स्कूल से कठिन था. उन्होंने 10 घंटे डेली पढ़ाई की, 4 घंटे जूम सेशंस अटेंड किए और वीकली प्रैक्टिस टेस्ट भी दिए.

क्या किम अब वकील हैं?

किम कार्दशियन अभी तक लाइसेंस प्राप्त वकील नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कैलिफोर्निया बार एग्जाम पास नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने लॉ प्रोग्राम पूरा कर लिया है और बार एग्जाम की तैयारी कर रही हैं. पास होने पर वह अपने पिता की तरह वकील बन जाएंगी और उसके बाद ही आपराधिक न्याय सुधार पर ध्यान दे सकती हैं. लेकिन तब तक वह कानूनी रूप से वकील के तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए योग्य नहीं हैं.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -