शानदार ब्‍याज, लोन की सुविधा, न पैसे डूबने का खतरा, परफेक्‍ट है यह स्‍कीम

spot_img

Must Read

Last Updated:May 25, 2025, 11:42 ISTBest Post Office scheme : पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में 6.7% ब्याज मिलता है. न्यूनतम ₹100 मासिक किश्त से खाता खोला जा सकता है. 1 साल बाद 50% जमा राशि पर लोन भी लिया जा सकता है.यह स्कीम छोटे निवेशकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.हाइलाइट्सपोस्ट ऑफिस RD में 6.7% ब्याज मिलता है.न्यूनतम ₹100 मासिक किश्त से खाता खोला जा सकता है.1 साल बाद 50% जमा राशि पर लोन लिया जा सकता है.नई दिल्‍ली. आप अगर हर महीने  कुछ पैसे बचाते हैं और उन्‍हें किसी ऐसी जगह लगाने की सोच रहे हैं, जहां आपको ब्‍याज भी अच्‍छा मिले और पैसा भी सुरक्षित रहे तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करना चाहिए. यह स्कीम छोटे निवेशकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है और इसमें गारंटीड रिटर्न तो मिलता ही है, पैसे डूबने का खतरा भी नहीं है. पोस्‍ट ऑफिस आरडी खाते पर आपको आड़े दिनों में लोन भी मिल सकता है.

पोस्‍ट ऑफिस आरडी में रखे पैसे पर सालाना 6.7% ब्याज मिल रहा है. जो हर तिमाही कंपाउंड होताहै. खाता खोलने के लिए न्यूनतम ₹100 की मासिक किश्त जरूरी है, जिसे ₹10 के गुणांक में बढ़ाया जा सकता है. अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है, यानी जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं.

कौन खोल सकता है खाता

इस खाते को कोई भी वयस्क अपने नाम से खोल सकता है. इसके अलावा संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है, जिसमें अधिकतम तीन लोग जुड़ सकते हैं. 10 साल से ऊपर का बच्चा भी अपने नाम से खाता खोल सकता है. एक व्यक्ति कई खाते भी खोल सकता है.

जमा कैश या चेक से किया जा सकता है. यदि खाता महीने की 15 तारीख तक खुला है तो हर महीने की 15 तक किश्त जमा करनी होगी. यदि खाता 16 तारीख के बाद खुला है, तो महीने के अंतिम कार्य दिवस तक भुगतान करना जरूरी है.

डिफॉल्ट पर दंड

यदि तय समय पर किश्त जमा नहीं होती है, तो ₹100 की किश्त पर ₹1 का जुर्माना लगता है. लगातार 4 बार किश्त नहीं भरने पर खाता बंद हो सकता है, जिसे दो महीने के भीतर फिर से शुरू किया जा सकता है. खाताधारक एक साथ 6 या 12 महीने की किश्तें एडवांस में भर सकते हैं. 6 महीने की किश्त एडवांस भरने पर ₹10 और 12 महीने पर ₹40 की छूट मिलती है.

लोन की सुविधा

अगर खाता 1 साल पुराना है और 12 किश्तें भर दी गई हैं, तो 50% जमा राशि पर लोन लिया जा सकता है. लोन पर ब्याज दर RD की दर से 2% अधिक होगी. 3 साल पूरे होने पर खाता बंद किया जा सकता है. लेकिन अगर परिपक्वता से पहले बंद किया गया तो केवल सेविंग्स अकाउंट की दर से ब्याज मिलेगा.

यह खाता 5 साल (60 महीने) के लिए होता है. मैच्योरिटी पर इसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है. बिना नई किश्त भरे भी खाता 5 साल तक चालू रखा जा सकता है. खाताधारक की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति या कानूनी वारिस पोस्ट ऑफिस में दावा कर जमा राशि प्राप्त कर सकता है. चाहे तो खाता चालू रखकर किश्तें भर सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessशानदार ब्‍याज, लोन की सुविधा, न पैसे डूबने का खतरा, परफेक्‍ट है यह स्‍कीम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -