दिल्‍ली का रिंग रोड होगा सिग्‍नल फ्री, 35 मिनट का सफर होगा 8 मिनट में पूरा

spot_img

Must Read

Last Updated:May 25, 2025, 07:27 ISTदिल्ली की रिंग रोड पर विधानसभा से किंग्सवे कैम्प तक ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए चार यू-टर्न बनाए जाएंगे. ट्रायल जल्द शुरू होगा. इससे ट्रैफिक फ्लो में सुधार होगा.सिग्नलों पर रुकने का समय 20 से 145 सेकंड तक होता है, जिससे सफर काफी थका देने वाला हो जाता है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)हाइलाइट्सदिल्ली रिंग रोड पर चार यू-टर्न बनाए जाएंगे.विधानसभा से किंग्सवे कैम्प तक ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी.सफर का समय 35 मिनट से घटकर 8 मिनट होगा.नई दिल्ली. दिल्ली की रिंग रोड पर विधानसभा से किंग्सवे कैम्प तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे हिस्से पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए चार यू-टर्न बनाए जाएंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मिलकर इस योजना का ट्रायल जल्द शुरू करने का फैसला किया है. यह हिस्सा दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस, मॉल रोड और विश्ववविद्यालय मेट्रो स्टेशन से होकर गुजरता है, जहां प्रतिदिन भारी भीड़ होती है. सुबह और शाम के व्यस्त समय में इस रास्ते को पार करने में 30-40 मिनट लगते हैं. अगर ट्रैफिक सिग्‍नल पर न रुकना पड़े तो यह सफर 7-8 मिनट का ही है. गौरतलब है कि दिल्ली के आउटर रिंग रोड, केएनके मार्ग, भगवान महावीर मार्ग और विकास मार्ग सहित 60 से अधिक चौराहों पर इसी तरह की सिग्नल-फ्री योजनाएं लागू की जा चुकी हैं, जिससे ट्रैफिक की स्थिति में काफी सुधार आया है.

रिंग रोड पर विधानसभा से किंग्सवे कैम्प तक वर्तमान में करीब हर 375 मीटर पर एक सिग्नल है, जिससे यात्रियों को आठ ट्रैफिक लाइट्स पर रुकना पड़ता है. सिग्नलों पर रुकने का समय 20 से 145 सेकंड तक होता है, जिससे सफर काफी थका देने वाला हो जाता है. इस समस्या को हल करने के लिए खालसा कॉलेज से सिविल लाइंस तक की सड़क को सिग्नल-फ्री बनाने की योजना बनाई गई है.

समय बचेगा

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोड सेफ्टी पर काम करने वाले एनजीओ ‘गुरु हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत’ ने इस मार्ग का निरीक्षण और सर्वेक्षण कर बताया कि 3 किलोमीटर से भी कम दूरी में लगभग 9 ट्रैफिक सिग्नल हैं. संस्था के प्रमुख अतुल रंजीत ने कहा कि उन्होंने इन सिग्नलों को हटाकर रणनीतिक रूप से चार स्थानों पर यू-टर्न लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे ट्रैफिक फ्लो में सुधार होगा और सिग्नलों पर लगने वाला समय बचेगा.

यहां लगेंगे यू-टर्न

इन यू-टर्न को मॉल अपार्टमेंट के गेट नंबर 1 और 4, विश्ववविद्यालय मेट्रो स्टेशन, मजनू का टीला मोड़ और सिविल लाइंस थाने के बीच में लगाया जाएगा. इसके साथ ही कई स्थानों पर जैसे खालसा कॉलेज और मॉल रोड के पास सेंट्रल वर्ज को बंद करने की सिफारिश की गई है. ट्रैफिक संकेतक जैसे ‘यू-टर्न आगे है’, ‘बाईं ओर रहें’, ‘स्टॉप एंड गो’ के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के लिए कैट्स आई, सोलर ब्लिंकिंग स्टड्स, लेन मार्किंग और स्प्रिंग पोस्ट भी लगाए जाएंगे.

ट्रायल जल्‍द

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि यू-टर्न योजना पहले भी कई क्षेत्रों में सफल रही है और उम्मीद है कि यह नॉर्थ दिल्ली में भी ट्रैफिक सुचारु करने में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि चार से पांच दिनों में ट्रायल शुरू हो जाएगा. वहीं, डीसीपी (ट्रैफिक) हुक्मा राम ने कहा कि ट्रायल के तहत करीब नौ सिग्नलों को हटाया जाएगा और उनकी जगह चार यू-टर्न तैयार किए जाएंगे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदिल्‍ली का रिंग रोड होगा सिग्‍नल फ्री, 35 मिनट का सफर होगा 8 मिनट में पूरा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -