Last Updated:May 25, 2025, 06:22 ISTDhubri-Phulbari Bridge : देश का सबसे लंबा पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर से भी ज्यादा है. इस पुल के तैयार होने के बाद 250 किलोमीटर की दूरी महज 20 किमी की रह जाएगी और इसे तय करन…और पढ़ेंअसम और मेघालय के बीच सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है. हाइलाइट्सब्रह्मपुत्र नदी पर 19.28 किमी लंबा पुल बन रहा है.असम-मेघालय के बीच दूरी 250 किमी से घटकर 20 किमी रह जाएगी.पुल से 4-5 घंटे की यात्रा 20 मिनट में पूरी होगी.नई दिल्ली. देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास इतनी तेज गति से आगे बढ़ रहा है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं, पूरी दुनिया चकित है. हाईवे, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, रेलवे, बुलेट ट्रेन के साथ फ्लाईओवर और ब्रिज के निर्माण में भी एक के बाद एक मील का पत्थर तय किया जा रहा है. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने वाला है देश की सबसे चौड़ी और गहरी नदी पर पुल बनाने का. यह बात तो सभी को पता है कि गंगा देश की सबसे लंबी नदी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रह्मपुत्र देश की सबसे चौड़ी और गहरी नदी मानी जाती है. इस नदी की औसत गहराई 38 मीटर है, जबकि इसी चौड़ाई कई जगहों पर 10 किलोमीटर से भी ज्यादा हो जाती है.
जाहिर है कि सबसे गहरी और सबसे चौड़ी नदी पर पुल बनाना कितना चुनौतीपूर्ण काम होगा. लेकिन, भारतीय इंजीनियर्स ने इस चुनौती को भी पार कर दिखाया और अपनी इंजीनियरिंग का ऐसा कमाल दिखाया है जिससे पूरी दुनिया लोहा मानती है. इस नदी पर देश का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है और इसका 59 फीसदी काम अब तक पूरा भी हो चुका है. सबकुछ सही रहा तो अगले 2 से 3 साल में इस पुल को जनता को सौंप भी दिया जाएगा.
कहां बन रहा यह पुलब्रह्मपुत्र नदी पर यह पुल मेघालय राज्य के पश्चिमी गारो हिल्स स्थित फूलबाड़ी से असम के धुबरी जिले के बीच बनाया जा रहा है. इस पुल की लंबाई 19.28 किलोमीटर है, जिसे देश का सबसे लंबा नदी पुल माना जा रहा है. इस पुल के निर्माण से दोनों राज्यों के बीच की दूरी बिलकुल सिमट जाएगी. अभी इस दूरी को पूरा करने के लिए पहाड़ों के बीच से जाना पड़ता है, जिसमें कई घंटे लग जाते हैं. लार्सन और ट्रूबो कंपनी इसका निर्माण कर रही है.
कितने लेन का है पुलइस पुल को 6 लेन का बनाया जा रहा है, जिसमें से 4 लेन को ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा, जबकि 2 लेन किसी इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखा जाएगा. पुल के निर्माण का काम दिसंबर, 2021 में शुरू हुआ है और इसे सितंबर, 2028 में पूरा करने का लक्ष्य है. 19 किलोमीटर में से अब तक करीब 12 किलोमीटर का काम पूरा भी हो चुका है. इस पुल को पूरी तरह पिलर पर ही खड़ा किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 3,500 कामकारों को लगाया गया है. प्रोजेक्ट को जापान की कंपनी भी बड़ी फंडिंग कर रही है. इसके निर्माण की कुल लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कितना समय और दूरी बचेगीधुबरी और फूलबाड़ी के बीच पुल का निर्माण पूरा होने के बाद असम और मेघालय के बीच की दूरी 250 किलोमीटर से घटर महज 20 किलोमीटर रह जाएगी. अभी इस दूसरी को तय करने में जहां 4 से 5 घंटे लग जाते हैं, वहीं पुल बनने के बाद महज 20 मिनट में इस दूरी को तय किया जा सकेगा. इतना ही नहीं, नाव के जरिये नदी पार करने में भी 2 से 3 घंटे लग जाते हैं. लेकिन, निर्माण के बाद इसका समय भी काफी कम हो जाएगा.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसबसे गहरी नदी पर बन रहा सबसे लंबा पुल, 20 मिनट में पूरी होगी 4 घंटे की दूरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News