न्यूयॉर्क. अमेरिका को हर मामले में दुनिया का अग्रणी देश माना जाता है. फाइटर जेट बनाने से लेकर सुपर कंप्यूटर तक बनाने में अंकल सैम का कोई जोर नहीं है. न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका के बड़े शहरों में से एक है. हर कोई चाहता है कि उसके शहर में भी न्यूयॉर्क जैसा शहर हो. हर भारतीय की तमन्ना होती है कि वह एक बार न्यूयॉर्क सिटी जरूर घूमे. किसी का सपना पूरा होता है तो किसी का अधूरा ही रह जाता है. लेकिन, न्यूयॉर्क सिटी को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है. न्यूयॉर्क में रहने वालों को कम से कम यह बात कतई अच्छी नहीं लगेगी. हाल में किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि न्यूयॉर्क प्यार मोहब्बत के लिए सबसे बुरा शहर है. डेटिंग के मामले में अमेरिका की सबसे सिटी फिसड्डी है.
‘फेटिश फाइंडर’ ने कुछ दिनों पहले एक सर्वे कराया था. इसमें चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आए हैं. स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी डेटिंग के लिहाज से अमेरिका का सबसे घटिया शहर है. इसकी कई वजहें बताई गई है. इनमें ज्यादा उम्र में शादी करना और हाई लिविंग स्टैंडर्ड को मेंटेन करना जैसी बातें प्रमुख हैं. स्टडी करने वालों ने 6 फैक्टर को सामने रखते हुए स्टडी की थी. इनमें से अमेरिका के 20 शहरों को शामिल किया गया था. छह फैक्टर में सिंगल लोगों की आबादी, शादी की संभावना, सालाना डाइवोर्स रेट, रिलेशनशिप की चाहत, क्वालिटी ऑफ लाइफ और कॉस्ट ऑफ लिविंग शामिल हैं.
पति की एक हरकत से ऐसी तंग हुई महिला, ले लिया इतना बड़ा फैसला, जानकर आपको भी होगी हैरानी!
डेटिंग के मामले में अमेरिका के 10 घटिया शहर
- न्यूयॉर्क
- लॉस एंजिल्स
- फिलाडेल्फिया
- शिकागो
- सैन एंटोनियो
- फोर्ट वर्थ
- सैन डिएगो
- ह्यूस्टन
- फिनिक्स
- सैन जोस
सिंगल लोगों की फौज
स्टडी में न्यूयॉर्क सिटी को लेकर डेटिंग के अलावा भी दिलचस्प बातें निकलकर सामने आई है. सर्वे रिपोर्ट की मानें तो न्यूयॉर्क सिटी में सिंगल लोगों की आबादी काफी ज्यादा है. साथ ही लिविंग स्टैंडर्ड काफी हाई है, इस वजह से भी यहां डेटिंग करना काफी मुश्किल होता है. सिंगल लोगों की आबादी ज्यादा होने की वजह से कॉम्पिटिशन ज्यादा रहती है. सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूयॉर्क में डाइवोर्स लेने की रेट भी काफी ज्यादा है. साथ ही तुलनात्मक रूप से यहां रिलेशनशिप सर्च करने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम है.
Tags: America News, Dating sites, International news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 20:18 IST