Turkey Azerbaijan Boycott: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच 4 दिनों तक संघर्ष हुआ. इस मौके पर तुर्किए और अजबैजान ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया. इसकी वजह से भारत के लोगों ने इन दोनों ही देशों का बॉयकॉट कर दिया. पर्यटकों ने अपनी टिकट कैंसिल करा दीं तो व्यापारियों ने इन देशों के साथ बिजनेस करने से मना कर दिया. ऐसे में इंडियन टूरिस्ट अब नई जगहों की तलाश कर रहे हैं.
दरअसल, देश में इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और घूमने फिरने, सैर सपाटे के लिए लोग नई जगहों की तलाश कर रहे हैं. तुर्किए और अजरबैजान की टिकट कैंसिल कराकर दूसरी जगहों की ओर रुख कर रहे हैं, इसमें कजाकिस्तान, इजिप्ट, जॉर्डन, जॉर्जिया और आर्मेनिया जैसे देश भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं. कुछ लोग इंडोनेशिया, वियतनाम और कंबोडिया जैसे देशों की भी जानकारी जुटा रहे हैं.
टूरिस्टों को परेशानी कहां आ रही?
दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में गर्म मौसम के चलते कुछ लोग इंडोनेशिया, वियतनाम और कंबोडिया जैसे देशों में नहीं जाना चाहते. हालांकि वीजा फ्री एंट्री होने की वजह से कई पर्यटकों की इसमें रुचि भी दिख रही है. दूसरी तरफ ठंडी जलवायु होने बाद भी यूरोपीय देश इस बात का फायदा नहीं उठा पा रहे. यूरोपीय देशों में जाने के लिए वीजा मिलने में कठिनाई आ रही है.
विशेषज्ञों की अगर मानें तो जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे देश भारतीयों को सबसे ज्यादा लुभाते हैं लेकिन इन जगहों पर जाने के लिए वीजा मिलने में कई महीनों का इंतजार करना पड़ता है. फिलहाल गर्मियों की छुट्टियों में इन जगहों पर जाना भारतीय पर्यटकों का जाना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में ये लोग मध्य एशियाई देशों का रुख कर रहे हैं.
तुर्किए और अजबैजान के वीजा आवेदनों में आई भारी गिरावट
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब से तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, तब से इन देशों के लिए वीजा के आवेदनों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ये गिरावट पिछले 10 में 42 प्रतिशत तक देखी गई. अब भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद तुर्किए की जगह इस्लामिक देश मिस्र हो गई है, जबकि अजबैजान की जगह आर्मेनिया और जॉर्जिया की ओर रुख किया जा रहा है. कुछ लोग हैं जो कजाकिस्तान भी जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: निर्दोष नागरिकों की हत्या, धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के बाद उपदेश देना पाखंड… भारत ने UN में PAK को सुनाईं खरी-खोटी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS