Last Updated:May 23, 2025, 22:52 IST
India Expose Pakistan in UN: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की आतंकवाद पर दोहरी नीति उजागर की. भारतीय प्रतिनिधि ने पाक पर नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. भारत ने सीधे तौर पर आतं…और पढ़ें
भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. (X/United Nation India)
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र के मंच पर आज भारत ने पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलकर रख दी. आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान द्वारा ज्ञान बांटे जाने के बाद भारत की तरफ से इसपर जवाब देते हुए कहा गया कि एक ऐसा राष्ट्र जो आतंकवादियों और आम नागरिकों में फर्क नहीं करता उसे नागरिक सुरक्षा पर बोलने का कोई हक नहीं है. भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए विश्व समुदाय के सामने उसकी दोहरी नीतियों और आतंकवाद परस्त सोच पर हमला बोला. कहा गया कि पाकिस्तान की आतंकवाद के प्रति सहानुभूति को इस घटना ने उजागर कर दिया.
पाक आर्मी ने धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना
यूनाइटेड नेशन में भारत ने पाकिस्तान द्वारा नागरिकों और धार्मिक स्थलों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानवता के विरुद्ध बताया. भारतीय प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों का जवाब देने के लिए बाध्य हूं. भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है, जिसे पाकिस्तान की ओर से समर्थन प्राप्त है. एक ऐसा राष्ट्र, जो आतंकवादियों और आम नागरिकों में फर्क नहीं करता, उसे नागरिकों की सुरक्षा पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
United Nation Security Council — India EXPOSES Pakistan.
“Pakistani Army DELIBERATELY attacked our border villages, KILLING over 20 civilians and INJURING more than 80.”
“Even TEMPLES and GURUDWARAS were INTENTIONALLY targeted in this BARBARIC act.” #IndiaPakistanWar2025 pic.twitter.com/9u1yUuiCXq
— INDIAN (@hindus47) May 23, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News