‘हम भूखे मर जाएंगे, ये वॉटर बम है’, भारत ने बंद किया सिंधु का पानी तो बोले PAK सांसद सैयद अली ज

Must Read

Indus Waters Treaty: भारत के सिंधु जल समझौता (Indus Waters Treaty) स्थगित करने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. बीते दिनों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को खून बहाने की धमकी दी थी, लेकिन अब पाकिस्तान के तेवर बदलते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी सांसद सैयद अली जफर ने अब इसे वॉटर बम बताया है.

पाकिस्तानी संसद में शुक्रवार (23 मई, 2025) को सिंधु जल समझौता स्थगित होने को लेकर बहस हुई. सीनेटर सैयद अली जफर ने अपने संबोधन में कहा कि पानी का मुद्दा भी उतना ही अहम है पाकिस्तान के लिए, जितना आतंकवाद का मुद्दा है. ये भी एक जंग है जो हम पर थोपी गई है. 21वीं सदी की जंगें पानी पर होंगी. ये बात आज सही साबित हो रही है.

‘पानी का ये मुद्दा हल नहीं करेंगे तो हम भूखे मर सकते हैं’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक वॉटर स्ट्रेस देश है, जो इस मामले में दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर है. मुल्क आज वॉटर स्कार्सिटी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसकी दो वजह हैं पहली है क्लाइमेंट चेंज और दूसरी है जनसंख्या. इसलिए ये दहशतगर्दी जितनी अहम बात है.

पाकिस्तानी सांसद जफर ने कहा कि हम अगर पानी का ये मुद्दा हल नहीं करेंगे तो हम भूखे मर सकते हैं. उसकी वजह ये है कि इंडस बेसिन जो हमारी लाइफलाइन है. तीन चौथाई पानी बाहर से आता है. उन्होंने आगे कहा कि 10 में से 9 लोग इंडस वॉटर बेसिन के सहारे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. 90 फीसदी फसलें इसी पानी पर निर्भर हैं.

‘वॉटर बम हमारे ऊपर पड़ा है, जिसे हमने डिफ्यूज करना है’
सैयद अली जफर ने कहा कि पाकिस्तान में जितने पॉवर प्रोजेक्ट्स हैं जितने डैम हैं वो इसी पानी पर बने हैं. इसलिए हम इसे समझते हैं कि ये एक वॉटर बम हमारे ऊपर पड़ा हुआ है जिसे हमने डिफ्यूज करना है. पाकिस्तान में पानी इंडिया से ऊपर से नीचे आता है. जब पाकिस्तान बना तो हिंदुस्तान ने एक चीज तय की, कि पाकिस्तान को पानी के जरिए हमें जबाव देना है. रेडक्लिफ ने अपनी एक बाउंड्री बनाई थी जिसमें फिरोजपुर वाला बराज हमें दिया गया था. आखिरी मिनट में रेडक्लिफ ने वो लाइन बदल दी. कश्मीर का भी मुद्दा उन्होंने पानी की वजह से ही जिंदा रखा.

‘भूलो मत, तुम्हारा जन्म कैसे हुआ?’, BSF की तारीफ कर अमित शाह ने बांग्लादेश को समझा दिया

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -