शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर जताया रोष संगरिया. स्थानीय राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा शिक्षा विभाग के कार्य शैली के विरोध में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेट स्कूल से संगरिया व टिब्बी ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रांतीय वाहन जत्था यात्रा की शुरुआत की। प्रदेश कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव, उपाध्यक्ष पवन कुमार, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र टोकसिया, शंकर लाल गोदारा, नरेश सोनी, श्रीगंगानगर के जिला मंत्री मनोहर सिहाग, सभाध्यक्ष सतीश चौपड़ा, जिलाध्यक्ष जगनंदन सिंह ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के नीतिगत स्थानांतरण व पदोन्नति शीघ्र करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर संभाग स्तरीय वाहन जत्था यात्रा की शुरुआत की गई।यह वाहन यात्रा 26 मई तक बीकानेर के प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षक सभाएं करता हुआ सीकर पहुंचेगा। 27 मई से सीकर, किशनगढ़, टोंक, दौसा से पैदल यात्रा करके शिक्षक जयपुर कूच करेंगे। 2 जून को राजधानी जयपुर में विशाल रैली व प्रदर्शन होगा। सरकार के द्वारा मांगे न मानने पर स्थाई पड़ाव डाला जाएगा। अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने प्रथम 100 दिन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण का वादा शिक्षकों से किया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया है। इस अवसर पर जिला मंत्री रामनिवास, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय धारणिया, ब्लॉक अध्यक्ष गुरसेवक सिंह, संगठन मंत्री विनिता बिश्नोई, सोनिया गोयल, धर्मचंद अरोड़ा, मनोज कत्याल आदि ने विचार व्यक्त किए।(नसं.)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
जिनकी राजनीतिक पहुंच या स्थानांतरण गिरोह से संपर्क, उनको मनमर्जी की जगह नियुक्ति में नहीं आती समस्या

- Advertisement -