एलन मस्क से पूरी मोहल्ला दुखी, आसपास रहने वाले लोग बोले- हमें नहीं चाहिए ऐसा पड़ोसी

Must Read

Elon Musk Controversy : टेक्नोलॉजी की दुनिया में जिसे भगवान समझा जाता है, वो असल ज़िंदगी में पड़ोसी बन जाए तो क्या होगा? अमेरिका के टेक्सास राज्य में रहने वाले कुछ लोगों के लिए एलन मस्क का पड़ोस में आना एक सपने जैसा नहीं, बल्कि एक सिरदर्द बन गया है. मशहूर टेस्ला और स्पेसX के मालिक एलन मस्क जब वेस्ट लेक हिल्स (टेक्सास, अमेरिका) में एक आलीशान मकान में रहने पहुंचे, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन वहां की गलियों में ड्रोन उड़ेंगे, गेट के लिए पुलिस बुलवाई जाएगी और एक पड़ोसी को नग्नता के आरोप झेलने पड़ेंगे.

सब कुछ तब शुरू हुआ जब मस्क के कर्मचारियों ने उनके घर के चारों ओर 16 फीट ऊंची जालीदार बाड़ खड़ी कर दी. जबकि नियमों के अनुसार 6 फीट से ज्यादा ऊंचाई की अनुमति नहीं है. फिर आया मेटल गेट, सड़क किनारे खड़ी होतीं गाड़ियां, 24×7 सुरक्षा गार्ड, और सीसीटीवी कैमरे.

पड़ोसी परेशान हैं कि घर एकदम जैसे हाई सिक्योरिटी जेल बन चुका है, जहां हर वक्त गाड़ियां आती-जाती हैं और गेट दिन-रात खुलता-बंद होता रहता है.

नियम सबके लिए एक जैसे होने चाहिए!

स्थानीय ज़ोनिंग और प्लानिंग कमीशन को दर्जनों शिकायतें मिल चुकी हैं. मुख्य शिकायतकर्ता पॉल हेमर ने लिखा, “सड़कें उनके स्टाफ की पार्किंग नहीं हैं. कपड़े धोने से लेकर खाना लाने तक सब दूसरे घरों से ढोया जा रहा है.”

मस्क की टीम ने अब इन निर्माणों के लिए रेट्रोएक्टिव परमिशन (यानी अब जाकर मंजूरी) की अपील की, लेकिन ज़ोनिंग कमीशन ने साफ मना कर दिया. “अगर मस्क को छूट देंगे, तो हर कोई नियम तोड़ने लगेगा,” एक कमिश्नर ने कहा.

पड़ोसी vs मस्क: मामला अब भावनाओं से जुड़ गया है

मस्क का मकान एक ढलान पर बसा है, जहां से सुरक्षा देना चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में उनका तर्क है कि गेट और बाड़ जरूरी हैं. लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि मस्क और उनकी टीम ने कभी खुद को सामने लाकर इंट्रोड्यूस नहीं किया.

यहां तक कि जब वे घर में नहीं होते, तब सब शांत रहता है. लेकिन जैसे ही मस्क वाशिंगटन से लौटते हैं, पूरा इलाका हाई अलर्ट मोड में आ जाता है. एक स्थानीय निवासी के मुताबिक, “अगर सुरक्षा इतनी ही बड़ी प्राथमिकता थी, तो शायद ये घर ही सही नहीं था.”

ड्रोन उड़ते हैं, कैमरे टकटकी लगाए देखते हैं

इस तनाव की चरम सीमा तब आई जब हेमर ने मस्क के घर पर ड्रोन उड़ाना शुरू कर दिया. जवाब में मस्क की टीम ने पुलिस को शिकायत दी कि हेमर एक बार नग्न होकर सड़क पर खड़े थे, जिस पर हेमर ने सफाई दी कि वो अपने घर में थे और काले अंडरवियर पहने हुए थे.

“जब मैं कुत्ते को टहला रहा था और पेशाब के लिए रुका, तभी मस्क के कैमरे ने मुझे रिकॉर्ड कर लिया,” हेमर ने आरोप लगाया, “ये डरावना है कि कोई बैठकर मुझे पेशाब करते देख रहा था.” अब फैसला शहर की प्लानिंग काउंसिल के पास है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या होता है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -